कन्नौज। कन्नौज के सुविख्यात होने के कई कारण हैं। इनमें से बाबा गौरीशंकर का आर्शीवाद बड़ा कारण है। कन्नौज के पूर्वी छोर पर स्थित भव्य शिव मंदिर की विशेष बात है कि गर्भगृह में स्थित अद्भुत शिवलिंग में पूरे शिव परिवार के दर्शन हो जाते हैं।
इस कारण से इस मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु पूरे मनोयोग से यहां दर्शन करने आते हैं। सावन के महीने में तो यह संख्या हजारों में पहुंच जाती है। शहर के पूर्वी छोर में स्थित बाबा गौरीशंकर मंदिर को पौराणिक भाषा में गौरी पीठ भी कहा जाता है।
लोकोक्ति है कि जहां-जहां माता सती के शव के अंग गिरे थे वहां-वहां शक्तिपीठों की स्थापना हुई थी। उसी क्रम में कान्यकुब्ज (कन्नौज) क्षेत्र में मां गौरी के अंग गिरने से यह स्थान भी शक्तिपीठ में शुमार किया जाता है।
