Tevar Times
Online Hindi News Portal

यूपी में सिल्ट सफाई कार्य का प्रमुख अभियन्ताओं ने किया स्थलीय सत्यापन

0

लखनऊ। प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्म पाल सिंह के सख्त निर्देश पर प्रदेश स्तर पर सिल्ट सफाई के कार्यों का स्थलीय सत्यापन के लिए प्रमुख सचिव सुरेश चन्द्रा के निर्देशन में कारगर योजना बनायी गयी।

Chief Engineer of Silit Cleansing Work In UP Terrestrial Verification
Chief Engineer of Silit Cleansing Work In UP Terrestrial Verification

इस योजना के तहत 04 प्रमुख अभियन्ताओं (Chief Engineer) ने रामगंगा, शारदा सहायक, बेतवा परियोजना एवं शारदा सहायक संगठनों के अंतर्गत सिल्ट सफाई के कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया।

इसी क्रम में भूपेन्द्र शर्मा प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष ने राम गंगा संगठन के कानपुर नगर एवं औरैया जनपद में नहरों पर करायी जा रही सिल्ट सफाई का निरीक्षण किया।

श्री शर्मा ने कानपुर नगर में गौरिया, सुभौली, महाराजपुर, कन्हईखेड़ा, फत्तेपुर, नजफगढ़, रामनगर, कमालपुर, लउलाखेड़ा इत्यादि स्थलों पर सिल्ट सफाई का कार्य देखा।

इसके अतिरिक्त नरौरा रजबहा के तिरूमा माइनर पर सिल्ट सफाई कार्य को ड्रोन कैमरे से रिकार्ड का कार्य चलता हुआ मौके पर पाया। श्री शर्मा ने मौके पर अवैध कुलाबे निकालने के निर्देश दिए।

उन्होंने औरैया सिंचाई खण्ड के दिबियापुर कार्यक्षेत्र व कानपुर देहात के रजबहों का निरीक्षण किया।

मंगलपुर रजबहा पर मिटटी का डिस्पोजल कुछ रीचों में सही नही मिला उसे मानक के अनुसार करने के निर्देश दिए। इसी तरह झींझक रजबहा के अन्तर्गत भी माइनर पर मिट्टी का डिस्पोजल सही नही पाया गया।

यह भी पढ़े:- शिक्षामित्र और टीईटी पास युवाओं का इंतजार जल्द होगा खत्म

उन्होंने मुख्य अभियन्ता, राम गंगा को निर्देशित किया कि वो अपने स्तर से इन कमियों को दुरूस्त कराकर उन्हें अवगत कराए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More