प्राइवेट प्लेयर्स का धान खरीद में रूचि न लेने पर शासन नाराज़, जीएम को निर्देश
लखनऊ। उ.प्र. में धान (Paddy) खरीद की धीमी प्रगति पर प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद, निवेदिता शुक्ला वर्मा ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम को निर्देश दिए हैं कि वह प्राइवेट प्लेयर्स के समस्त क्रय केन्द्रों को शीघ्र सक्रिय कर धान खरीद की गति में तेजी लायें।

Governments angry, GM instructed if private players do not want to buy paddy