Tevar Times
Online Hindi News Portal

प्राइवेट प्लेयर्स का धान खरीद में रूचि न लेने पर शासन नाराज़, जीएम को निर्देश

0

लखनऊ। उ.प्र. में धान (Paddy) खरीद की धीमी प्रगति पर प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद, निवेदिता शुक्ला वर्मा ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम को निर्देश दिए हैं कि वह प्राइवेट प्लेयर्स के समस्त क्रय केन्द्रों को शीघ्र सक्रिय कर धान खरीद की गति में तेजी लायें।

Governments angry, GM instructed if private players do not want to buy paddy

Governments angry, GM instructed if private players do not want to buy paddy

प्रमुख सचिव सोमवार को बापू भवन में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों के सीधे धान (Paddy) क्रय किए जाने की गहन समीक्षा कर रहीं थीं।

उन्होंने कहा कि धान (Paddy) खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और जितनी एजेन्सियां धान क्रय में लगायी गयी हैं वह सब अपने-अपने स्तर पर धान केन्द्रों पर पूरी निगरानी रखते हुए धान क्रय के आवंटित लक्ष्य को पूरा करें।

बैठक में भारतीय खाद्य निगम की अधिशासी निदेशक (उत्तरी) वीना कुमारी मीना ने भारतीय खाद्य निगम से आने वाली समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया कि सीएमआर भण्डारण 40 किमी0 से अधिक से दूरी के गोदामों में परिवहन व्यय के भुगतान के लिए आंचलिक कार्यालय से अनुमति दी जा चुकी है।

एफसीआई डिपो पर राइस मिलर्स के ट्रक से कस्टम चावल की उतराई के मद में डम्पिंग चार्जेज लिए जाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार के प्रस्ताव के अनुसार शीघ्र निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया गया है।

यही भी पढ़े:- शिवलिंग का अद्भुद मन्दिर “बाबा गौरीशंकर”

बैठक में एफसीआई के कुछ जनपदों जैसे-शाहजहांपुर, बरेली में भुगतान लिमिट बढ़ाये जाने का आश्वासन दिया गया।

इसके साथ ही क्रय एजेन्सियों द्वारा सीएमआर का बिल एफसीआई कार्यालय में प्रस्तुत करते समय बिल की प्राप्ति रसीद सम्बन्धित एजेन्सी को दिए जाने के निर्देश दिए गए।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्राइवेट प्लेयर्स द्वारा धान (Paddy) की खरीद करायी जा रही है, लेकिन उनके द्वारा धान खरीद में अपेक्षित रूचि नहीं ली जा रही है।

इसके साथ ही 12 जनपदों में 215 क्रय केन्द्र स्थापित हैं तथा अब तक 131 क्रय केन्द्र ही क्रियाशील हुए हैं। प्राइवेट प्लेयर्स को आवंटित 05 लाख मीट्रिक टन क्रय लक्ष्य के सापेक्ष अब तक मात्र 662.14 मीट्रिक टन यानी 0.13 प्रतिशत की खरीद हुई है।

प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद ने इस संबंध में महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम लखनऊ को प्राइवेट प्लेयर्स के समस्त क्रय केन्द्रों को शीघ्र सक्रिय कर धान खरीद में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी एजेन्सियों को धान खरीद का आवंटित लक्ष्य पूरा करने के लिए धान क्रय की कार्यवाही में तेजी लाने की कड़ी हिदायत दी।

यही भी पढ़े:- सावन के सोमवार को दर्शनार्थियों की उमड़ती भीड़

बैठक में मुख्य महाप्रबन्धक आंचलिक कार्यालय, नोएडा सुदीप सिंह, महाप्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम लखनऊ डीपी शुक्ला, उप महाप्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम मुकेश द्विवेदी तथा प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम प्रतीक सिंह उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More