Tevar Times
Online Hindi News Portal

डाक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाई जाए : सिद्धार्थ नाथ सिंह

0

लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddhartha Nath Singh) ने कहा कि विभाग में डाक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाई जाय, ताकि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

Doctors should speed up the appointment process: Siddhartha Nath Singh
Doctors should speed up the appointment process: Siddhartha Nath Singh

उन्होंने चिकित्सकों की नियुक्ति में तेजी लाने के लिए सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वी. हेकाली झिमोमी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए और कहा कि समिति नियुक्ति से संबंधित सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर शीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

श्री सिंह (Siddhartha Nath Singh) आज यहां विकास भवन में उच्च स्तरीय बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुदूर ग्रामीण अंचलां में निवास करने वाले लोगों को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में तैनात रोडियोलॉजिस्ट एवं पैथालाजिस्ट को स्पेशल कोर्से के जरिए अपग्रेड किया जाये। इसी तरह महिला चिकित्सकों की कमी को देखते हुए स्टाफ नर्सों के कौशल को भी बढ़ाने पर जोर दिया जाय।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2800 आयुष चिकित्सकों की सेवाएं भी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालयों में लेने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने इन चिकित्सकों को भी स्पेशलाइजेशन प्रदान करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने अति संवेदनशील 32 जनपदों में एनेस्थीसिया, स्त्री-रोग विशेषज्ञ तथा बाल-रोग विशेषज्ञ के रिक्त पदों को बिडिंग मॉडल के माध्यम से भरे जाने की कार्यवाही में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 400 से अधिक एनेस्थीसिया, स्त्री-रोग विशेषज्ञ तथा बाल-रोग विशेषज्ञ बिडिंग मॉडल से भरे जाने का निर्णय लिया है।

श्री सिंह ने कहा कि सरकारी चिकित्सालयों में 7500 चिकित्सकों की कमी थी। इसको पूरा करने के लिए चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है।

राज्य सरकार के प्रयास से लोक सेवा आयोग द्वारा 2065 चयनित चिकित्सकों की सूची जारी की चुकी है और 1700 डॉक्टर विभाग को मिल चुकें हैं। उन्होंने अन्य शेष चिकित्सकों के नियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने विभाग में 1000 चिकित्सकों के पदों को वॉक-इन इण्टरव्यू के माध्यम से अनुबंध के आधार पर भरे जाने का निर्णय लिया है। अब तक 300 से अधिक चिकित्सक साक्षात्कार पूर्ण कर अस्पतालों में तैनात भी हो चुकें हैं।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हो चुके चिकित्सकों को पुर्निनियुक्ति के माध्यम से सेवा में लेने की कार्यवाही चल रही है।

इसके तहत 106 से अधिक चिकित्सक कार्यभार भी ग्रहण कर चुके हैं। इस प्रकार अब तक करीब 4000 चिकित्सक विभाग को मिल चुके है। उन्होंने अन्य शेष रिक्त पदां को शीघ्र भरने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने का कि 595 दंत रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जा चुका है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए इन चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए तेजी से प्रयास किया जाय। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीडीएस चिकित्सकों को संविदा पर लेने के प्रपोजल प्रस्तुत किया जाय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More