चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन सभी प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
-
रैलियां निकाल कर किया शक्ति प्रदर्शन
-
विभिन्न राजनैतिक दलों के पार्टियों के नेताओं ने लिया हिस्सा
बाराबंकी। तृतीय चरण में होने वाले निकाय चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन आज सभी राजनीतिक दलों के नेताओें ने अपने-अपने प्रत्याशियों को साथ में लेकर जमकर शक्ति प्रदर्शन (Campaigning) किया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से राजनीतिक पार्टी के बड़े नेताओं को सोचने पर मना कर दिया।
बाराबंकी नगर, बंकी, सिद्धौर, जैदपुर, हैदरगढ़, टिकैतनगर सहित सभी बारह नगर पंचायतो में आज चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी रैलियां निकाल करके जमकर शक्ति प्रदर्शन किया।
सबसे ज्यादा चर्चा का विषय नगर पंचायत बंकी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी अंशू सिंह और नगर पंचायत सिद्धौर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमावती की शक्ति प्रदर्शन (Campaigning) की हुई। बाराबंकी जनपद में आगामी 29 नवम्बर को तृतीय चरण में नगर निकाय चुनाव का मतदान होना है।
