ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में हुआ टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट
डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक ने किया शुभारम्भ
लखनऊ। ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का मण्डल रेल प्रबन्धक विजयलक्ष्मी कौशिक (Vijayalakshmi Kaushik) ने शुभारम्भ किया। इस टूर्नामेन्ट में कुल 12 टीमें भाग ले रही है। सभी मैच लीग कम नाक आउट प्रणाली पर खेलें जायेगें।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक श्रीमती कौशिक ने टूर्नामेन्ट में भाग ले रही टीमों के सभी सदस्यों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया। उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आयोजन पर हर्ष प्रकट किया तथा सभी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएॅं दीं।
