Tevar Times
Online Hindi News Portal

योगी ने राजनीतिक स्वार्थ के लिये अयोध्या से प्रचार की शुरूआत: आजम

0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुस्लिम चेहरे आजम खां (Azam Khan) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अयोध्या विवाद को राजनीतिक स्वार्थ के लिये जानबूझ कर उछालने का आरोप लगाते हुये कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में बढ़त हासिल करने के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का यह चिरपरिचित हथकंडा था।
निकाय चुनाव के लिये प्रचार अभियान के आखिरी दिन एक जनसभा में आजम खां (Azam Khan) ने कहा, ‘ऐसा पहली बार है जब प्रदेश का कोई मुख्यमंत्री निकाय चुनाव के प्रचार अभियान में सक्रिय है।
इस चुनाव प्रचार की शुरूआत के लिये जानबूझ कर अयोध्या का चयन किया गया जहां पर विवादित राम जन्मभूमि है और यह मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। वह प्रचार की शुरूआत ऐसी जगह से भी कर सकते थे जहां एकता और प्रेम की बयार बहती हो।
azam khan
azam khan
सपा नेता ने कहा कि चुनावी बढत हासिल करने के लिये जानबूझ कर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गयी है। ऐसा पहली बार नही है जब आजम खां ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को निशाने पर लिया हो।
इससे पहले इसी साल मार्च में उन्होने योगी को नमाज पढऩे की सलाह दी थी। बाद में आजम खां ने सफाई दी थी कि सूर्य नमस्कार और नमाज की मुद्राओं में कोई फर्क नही है।
आजम खां ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ को अच्छी तरह पता था कि वह गोरखपुर से विधानसभा चुनाव नही जीत सकते, इसलिये उन्होने विधान परिषद का सदस्य बनने में भलाई समझी।
नगरीय निकाय चुनाव में सपा की जीत का दावा करते हुये आजम खां ने कहा कि सपा प्रत्याशी पूरे प्रदेश में परचम लहरायेंगे। यहां तक गोरखपुर के उस वार्ड में भी सपा का झंडा बुलंद होगा जहां गोरक्षपीठ मंदिर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More