योगी ने राजनीतिक स्वार्थ के लिये अयोध्या से प्रचार की शुरूआत: आजम
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुस्लिम चेहरे आजम खां (Azam Khan) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अयोध्या विवाद को राजनीतिक स्वार्थ के लिये जानबूझ कर उछालने का आरोप लगाते हुये कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में बढ़त हासिल करने के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का यह चिरपरिचित हथकंडा था।
निकाय चुनाव के लिये प्रचार अभियान के आखिरी दिन एक जनसभा में आजम खां (Azam Khan) ने कहा, ‘ऐसा पहली बार है जब प्रदेश का कोई मुख्यमंत्री निकाय चुनाव के प्रचार अभियान में सक्रिय है।
इस चुनाव प्रचार की शुरूआत के लिये जानबूझ कर अयोध्या का चयन किया गया जहां पर विवादित राम जन्मभूमि है और यह मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। वह प्रचार की शुरूआत ऐसी जगह से भी कर सकते थे जहां एकता और प्रेम की बयार बहती हो।
