Tevar Times
Online Hindi News Portal

राजधानी में धूम मचाने आ रहे हैं मिलिंद गाबा

0

लखनऊ। संगीत की दुनिया में जाना पहचाना नाम व प्रख्यात रैपर व गायक मिलिंद गाबा (Millind Gaba) राजधानी लखनऊ में अपना कार्यक्रम पेश करने जा रहे हैं।

Millind Gaba is coming in the capital
Millind Gaba is coming in the capital

उनके साथ बेहद ही सुरीले गायक रोहन प्रीत सिंह (सारेगामापा लिटिल चौम्प 2007-08 प्रतिभागी) भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इस संबंध में प्रेसवार्ता का आयोजन बुधवार को आशियाना स्थित होटल एक्यूमैन में किया गया।

कार्यक्रम में आयोजकों ने मिलिंद गाबा व रोहनप्रीत सिंह के 29 दिसम्बर को स्मृति उपवन में शाम को नए साल के अवसर पर होने जा रहे प्रोग्राम ‘बाय-बाय 2017’ की जानकारी दी गई। प्रेसवार्ता में आयोजकों ने मीडिया को जानकारी दी कि कार्यक्रम का आयोजन 29 दिसम्बर को किया जाएगा।

जिसमें प्रसिद्ध सिंगर मिलिंद गाबा व लिटिल चौम्प के प्रतिभागी रोहन प्रीत सिंह हिस्सा लेंगे। होटल एक्यूमैन इन के डायरेक्टर अनुज मल्होत्रा ने बताया कि मिलिंद गाबा को यूथ काफी पसंद करता है। उनके गाने काफी चर्चित रहे हैं।

इसी कारण से उन्हें कार्यक्रम में बुलाने का निर्णय लिया गया है। वह नए साल के मौके पर शहर की शाम को संगीतमय बनाएंगे। कार्यक्रम में होटल एक्यूमैन इन के पार्टनर इंद्रप्रस्थ पाण्डेय व मैनेजर राजेश पाण्डेय भी मौजूद थे।

आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध डीजे हर्ष सिंह मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के टिकट ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। टिकट बुक मॉय शो, व वेबसाइट ूूू.उलंबनउमदमअमदजे.बवउ पर भी उपलब्ध रहेंगे।

गायक मिलिंद गाबा ने संगीत की दुनिया में बड़े ही कम समय में काफी नाम कमाया है। वे वर्ष 2013 से म्युजिक इण्डस्ट्रीज में सक्रिय हैं। वे रैपर के साथ ही सिंगर व म्युजिक कंपोजर भी हैं। उनके गाए हुए गीतों में ‘दारू पार्टी’ ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

इसके साथ ही उनके प्रसिद्ध गानों में ‘मैं तेरी हो गई’, ‘दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड’ ‘हां हां हम पीते हैं’ जैसे गीतों को खासी लोकप्रियता हासिल हुई है। मिलिंद गाबा 29 दिसम्बर 2017 को स्मृति उपवन में अलविदा-2017 कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

उनके साथ गायक रोहन प्रीत सिंह (सारेगामापा लिटिल चौम्प 2007-08 प्रतिभागी) भी अपनी आवाज से दर्शकों को बेताब करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More