Tevar Times
Online Hindi News Portal

भदोही में सपा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

0

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भदोही (Bhadohi) ब्लाक प्रमुख पद के लिए सियासी जंग तेज हो गयी है। इस सीट को प्रतिष्ठा का विषय बना चुकी भाजपा ने बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव के साथ ही जंग का एलान कर दिया है।

Dispute motion against SP block chief in Bhadohi
Dispute motion against SP block chief in Bhadohi

कलक्ट्रेट पहुंचे बीडीसी सदस्यों ने अपर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपने के साथ ही “ब्लाक प्रमुख गद्दी छोड़ों“ की गूंज बुलंद कर दिया। अब सत्ता परिवर्तन के लिए जरूरी अविश्वास प्रस्ताव मतदान तिथि पर सभी की निगाहें लग चुकी हैं।

भदोही (Bhadohi) ब्लाक क्षेत्र में कुल बीडीसी सदस्यों की संख्या 148 हैं। बीडीसी सदस्य प्रियंका सिंह पत्नी प्रशांत सिंह के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कुल 89 सदस्यों ने समर्थन किया है, जिसका पत्र कलक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी को को सौंपा गया है। इस कवायद के बाद सपा और भाजपा में जंग छिड़ गई है।

भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी शहर दक्षिणी विस के संयोजक रहे अरविन्द सिंह के साथ भदोही ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य सदस्य प्रियंका सिंह के साथ बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे।

प्रियंका सिंह भदोही ब्लाक प्रमुख पद के पूर्व प्रत्याशी रहे प्रशांत सिंह चिट्टू की पत्नी हैं। इस दौरान बीडीसी सदस्यों ने डीएम की नामौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक के साथ बुधवार को जब प्रशांत सिंह चिट्टू की पत्नी प्रियंका सिंह ने जिला प्रशासन को सौंपा अविश्वास पत्र सौंपा तो बीडीसी सदस्यों की जुबां से यही शब्द फूट रहे थे कि ब्लाक प्रमुख गद्दी छोड़ो।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चुनाव संयोजक व दक्षिणी विधानसभा वाराणसी के भी संयोजक रहे अरविन्द सिंह की भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक के साथ मौजूदगी से जिले की सियासत गरमा गयी है।

पूर्ववर्ती सपा शासनकाल के दौरान जिस तरह से प्रशांत सिंह चिट्टू के साथ अन्याय हुआ था लोग उसे भूले नहीं है। कई मतों के निरस्त होने से प्रशांत को हार का सामना करना पड़ा था। अब बारी हिसाब किताब बराबर करने की आ गयी है।

यह भी पढ़े:- निवेशकों की सुविधा के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड का गठन किया गया: मुख्यमंत्री

भदोही ब्लाक प्रमुख विकास यादव के खेमें में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हलचल मच गयी है। हालांकि इसकी सुगबुगाहट पहले से शुरू थी, लेकिन निकाय चुनाव बीतते ही अविश्वास प्रस्ताव संबंधित पत्रक दिए जाते ही हलचल तेज हो गयी है। बदले राजनीतिक समीकरण में सपा औैर सत्ताधारी भाजपा में सियासी जंग तेज हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More