Tevar Times
Online Hindi News Portal

शासनदेश को ठेंगा दिखा किया छात्र निधि का दोहन

0

बीएनकेबी पीजी कालेज में लगातार जारी है छात्र निधि का दुरुपयोग

अंबेडकरनगर। स्थानीय बीएनकेबी पीजी कालेज (BN K B PG College) अकबरपुर में महाविद्यालय प्रशासन ने शासनादेशों की पूरी तरह से धज्जी उड़ा डाली है।

BN K.B. PG College continues to misuse student funds
BN K.B. PG College continues to misuse student funds

शासनादेश को दरकिनार कर छात्र निधि से जिस प्रकार से धनराशि का दोहन शुरू किया गया वह आज भी निरन्तर जारी है।

नियम विरुद्ध किये गए कार्यो की पुष्टि हो जाने के बाद भी जिला प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी मारकर बैठा हुआ है। इससे र्भ्ष्टाचार के विरुद्ध प्रदेश सरकार की मंशा को बट्टा लग रहा है।

गौरतलब है कि इस महाविद्यालय में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए भेजी गई धनराशि में लगभग १४ लाख रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है।

महाविद्यालय प्रशासन ने पहले तो काफी दिनो तक इस धनराशि को परीक्षा निधि में रखा तथा बाद में एक सुनियोजित रणनीति के तहत इस धनराशि को छात्र निधि में स्थानांतरित कर दिया। छात्र निधि में धनराशि के पहुंचते ही शासनादेश की धज्जियां उड़ाने का कार्य शुरू हो गया।

पहले तो इस धनराशि से कार की खरीददारी की गई और बाद में इसी धनराशि से कार का पंजीकरण भी करवाया गया। मामला पकड़ में आने के बाद ६० रुपये आडिट खर्च के लिए निकाले गए।

छात्र निधि की ही धनराशि से कार का बीमा, चालक का वेतन व तेल तथा गाड़ी पर खर्च होने वाली अन्य धनराशि का भुगतान लगातार जारी है। साफ है कि यह सब कुछ घोटाले की सरकारी धनराशि से ही किया जा रहा है।

शासनादेश के अनुसार छात्र निधि की धनराशि से कार आदि को क्रय करने की अनुमति निदेशक, उच्च शिक्षा भी नही दे सकता लेकिन यंहा निदेशक की कौन कहे बगैर प्रबन्धतन्त्र की अनुमति के ही सब कुछ कर डाला गया।

यह भी पढ़े:- हाई कोर्ट डॉक्टरों की स्वैच्छिक सेवानिवृति नहीं रोक सकते

स्पष्ट है कि बीएनकेबीपीजी कॉलेज (BN K B PG College) प्रशासन नख से सिर तक भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है। देखना यह है कि घोटाले के इन आरोपियों पर कार्यवाही कब हो पाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More