Tevar Times
Online Hindi News Portal

भारत में महिलाओं को घर के भीतर और बाहर प्रदूषण का होना पड़ता है शिकार : अनुप्रिया

0

लखनऊ। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने आज यहां कहा कि वातावरण के प्रदूषण की वजह से प्रतिवर्ष विश्व में 17 लाख मौतें होती हैं जिनमें से अकेले भारत में 6.17 लाख जीवन काल कलवित होते हैं।

"<yoastmark

उन्होंने कहा नवीनतम आंकड़ो और परिदृश्य के चलते अब इस समस्या की ओर विश्व का ध्यान आकर्षित हुआ है। उन्होनें कहा कि भारत में महिलाओं को घर के भीतर और बाहर दोनों जगहों पर प्रदूषण का शिकार होना पड़ता है।

श्रीमती पटेल (Anupriya Patel) बुद्धवार को एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर द्वारा महिलाओं की सेहत पर पर्यावरण प्रदूषण के प्रभाव (इम्पैक्ट ऑफ इनवार्यमेंट ऑन वूमेन्स हेल्थ) विषयक आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थीं। इससे पूर्व उन्होंने सम्मेलन का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।

उन्होंने कहा कि घरों में जलने वाले पारंपरिक इंधन से महिलाएं सर्वाधिक प्रभावित होती थीं। इस समस्या पर काम करते हुए हमारी सरकार ने उज्जवला योजना चलाई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर देश के 11 करोड़ लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी और वह पैसा उज्जवला योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं के जीवन में बदलाव की बयार पहुंची।

"<yoastmark

उन्होने कहा कि, प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में केवल सरकार सफल नहीं हो सकती हम सभी को एक साथ इस मुहिम पर लगना होगा।

इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के चेयरमैन डा. असीम चौहान ने कहा कि, विकासशील देश होने के नाते हममे आगे बढ़ने की भरपूर क्षमता है और हम विकास के पथ पर अग्रसर हैं परन्तु यह विकास किन मूल्यों पर और किन बलिदानों के साथ चाहिए हमें तय करना होगा।

यह भी पढ़े:- यूपी में जल्द ही मन चाहे चिकित्सक से इलाज करा सकेंगे मरीज : सिद्धार्थनाथ

सम्मेलन में 20 देशों के 300 से भी अधिक वैज्ञानिक, शिक्षाविद् और पर्यावरणशास्त्री हिस्सा ले रहे है। सममेलन में तीन दिनो तक पर्यावरण प्रदूषण पर चर्चा और शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More