लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह के बुधवार दिवस को हेलमेट एवं सीटबेल्ट दिवस के रूप में मनाये जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
आज प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव वाले जनपदों को छोड़कर समस्त जनपदों में वृहद रूप से परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत प्रदेश में 3025 ऐसे दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालक पकड़े गये जिनके द्वारा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए हेलमेट एवं सीटबेल्ट नहीं लगायी गयी थी।
उक्त 49 जनपदों में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 1970 लोग हेलमेट का प्रयोग न करने तथा 1055 चालकों द्वारा सीटबेल्ट का प्रयोग न करने पर पकड़े गये जिनका नियमानुसार चालान किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना देश एवं प्रदेश के लिए एक गम्भीर समस्या है प्रत्येक वर्ष एक लाख से अधिक व्यक्तियों की सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हो रही है और इससे कहीं अधिक घायल हो रहे हैं।
