Tevar Times
Online Hindi News Portal

हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले हज़ारों का हुआ चालान

0
लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह के बुधवार दिवस को हेलमेट एवं सीटबेल्ट दिवस के रूप में मनाये जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
आज प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव वाले जनपदों को छोड़कर समस्त जनपदों में वृहद रूप से परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत प्रदेश में 3025 ऐसे दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालक पकड़े गये जिनके द्वारा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए हेलमेट एवं सीटबेल्ट नहीं लगायी गयी थी।
उक्त 49 जनपदों में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 1970 लोग हेलमेट का प्रयोग न करने तथा 1055 चालकों द्वारा सीटबेल्ट का प्रयोग न करने पर पकड़े गये जिनका नियमानुसार चालान किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना देश एवं प्रदेश के लिए एक गम्भीर समस्या है प्रत्येक वर्ष एक लाख से अधिक व्यक्तियों की सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हो रही है और इससे कहीं अधिक घायल हो रहे हैं।
wearing helmets and seat belts
wearing helmets and seat belts
उन्होंने कहा कि यदि लोग स्वयं वाहन दुर्घटनाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये नियमों का पालन करें तो निश्चय ही दुर्घटनाएं कम होंगी और लोगों का परिवार भी सुखी रहेगा।
उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वावधान में 2011 से 2020 के दशक को ‘‘डीकेड ऑफ द रोड सेफ्टी एक्शन’’ घोषित किया गया है। विश्व के अनेक देशों ने भी सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा है।
उत्तर प्रदेश में भी सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा नीति 2014 एवं उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा कोष नियमावली-2014 बनाने के साथ साथ सड़क सुरक्षा समितियों के द्वारा लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने हेतु प्रत्येक मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया है।
प्रमुख सचिव ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार वाहन का संचालन न करे जिससे उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने की नौबत आये। उन्होंने बताया कि अब दोपहिया वाहन में चालक के पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि प्रत्येक बुधवार को इस प्रकार विशेष चेकिंग अभियान पूरे प्रदेश में चलाते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More