पद्मावती के ‘घूमर’ गाने पर नाची मुलायम की छोटी बहू, बवाल
लखनऊ। फिल्म पद्मावती फ़िल्म के ‘घूमर’ गाने पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव 9Aparna Yadav) द्वारा डांस किए जाने से राजपूत संगठन काफी नाराज हो गए है। इस मामले में करणी सेना ने बयान जारी करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी बवाल मच गया।
गौरतलब है कि हाल ही में मुलायम की बहू अपर्णा (Aparna Yadav) के भाई अमन बिष्ट की सगाई का कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित हुआ था। इस दौरान मुलायम परिवार से सिर्फ अपर्णा यादव और प्रतीक यादव ही दिखायी दिए थे। पार्टी में अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने स्टेज पर बकायदा एक डांस की प्रस्तुति दी थी।
https://youtu.be/3Mf2GXFCOt4