Tevar Times
Online Hindi News Portal

दो बछड़े बने बाघ का निवाला, ग्रामीणों में बनी दहशत

0

लखीमपुर खीरी। बाघ (Tigers) ने दो बछड़ों को अपना निवाला बनाया है। क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर मारे गए दोनों बछड़ों के शवों को गड्ढा खोदकर ग्रामीणों की मदद से दफना दिया।

The victim of two calf tigers,Panic in the villagers
The victim of two calf tigers,Panic in the villagers

दुधवा टाइगर रिजर्व के बेलरायां वन क्षेत्र के अंतर्गत भैरमपुर वन चौकी के इच्छानगर गांव के किनारे बीते मंगलवार की शाम दुधवा टाइगर के जंगल से निकले बाघ दो बछड़ों का शिकार कर उनके शवों को पास ही बाबू राम के गन्ने के खेत में खींच ले गया।

इस बात की जानकारी लोगों को जब हुई जब मांझा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सम्पत आज सुबह जंगल के किनारे अपने खेत पर गए। उन्होंने देखा कि पास में ही छंगालाल के लाही के खेत में खून पड़ा हुआ है।

खून के साथ-2 गन्ने की तरफ लाही में किसी चीज के घसीटने की लाइन देखी जिस पर वो हड़बड़ा गया। इसी बीच गन्ने के अंदर से कुछ आहट हुई।

इस पर उन्होंने वर्तमान प्रधान सन्तोस कुमार सहित गांव के लोगों को जानकारी दी ग्रामीणों के पहुंचने पर जब लोग गन्ने के समीप पहुँचे तो गन्ने के अंदर से बाघ के गुर्राने की आवाज आई जिस पर हड़बड़ाए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम में क्षेत्रीय वनाधिकारी अशोक कुमार कश्यप, वन दरोगा अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार त्रिवेदी संग वन टीम तथा ग्रामीणों ने गन्ने की काम्बिंग की तो गन्ने के खेत में दो बछड़ों के अधखाये शवों को देखा।

जिन्हें वन विभाग की टीम ने गड्ढा खुदवाकर दफना दिया। दोनों बछड़े कल्लू राम भैरमपुर के बताए जा रहे थे जो जंगल में बीते दिवस चरने के लिए गए थे जो देर रात तक घर वापस नहीं आये थे।

क्षेत्रीय वनाधिकारी अशोक कुमार कश्यप ने पंजों के निशान को देखकर बताया कि बाघ ने नही तेंदुए ने बछड़ों का शिकार किया है। श्री कश्यप ने ग्रामीणों को होशयार रहने के साथ-2 वन टीम को रात में निगरानी के दिशा निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More