Tevar Times
Online Hindi News Portal

निवेशकों का विश्वास जीतने में कामयाब हुआ यूपी : भाजपा

0

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने योगी सरकार की नीतियों की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश निवेशकों का विश्वास जीतने में कामयाब हुआ है।

UP succeeded in winning investor confidence: BJP
UP succeeded in winning investor confidence: BJP

पार्टी ने कहा है कि सूबे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा (BJP) की सरकार बनने के नौ महीनों के भीतर निवेश के लिए उपयुक्त वातावरण बना है। यही वजह है कि विदेशों की प्रतिष्ठित कम्पनियां प्रदेश में बड़ी मात्रा में निवेश करने को इच्छुक हुई हैं।

भाजपा (BJP) सरकार के अभी तक के कार्यकाल में विश्व की बड़ी कंपनियों के नौ हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इन निवेश के जमीन पर उतरते ही 54 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

UP succeeded in winning investor confidence: BJP
UP succeeded in winning investor confidence: BJP

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 चन्द्रमोहन (Dr. Chandramohan) ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही निवेश के लिए उपयुक्त महौल बनाना शुरू कर दिया था। उन्हीं की देखरेख में बनी प्रदेश की नई औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति को उद्योगपतियों ने हाथोंहाथ लिया है।

उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से अक्टूबर तक 40 से अधिक कंपनियों ने सरकार को यूपी में निवेश करने के लिए आवेदन किया है। वहीं पिछली सपा सरकार की नीतियों से खफा होकर उद्योगपतियों ने निवेश के लिए एमओयू साइन करने के बाद उद्योग नहीं लगाए थे।

सपा सरकार में न तो उद्योगों के लिए बिजली की पर्याप्त उपलब्धता थी और रही सही कसर खराब कानून व्यवस्था ने पूरी कर दी थी।

भाजपा (BJP) प्रवक्ता ने कहा कि यूपी में भाजपा  सरकार बनने के बाद से बिजली व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। कानून व्यवस्था में इस कदर सुधार हुआ है कि अपराधी प्रदेश छोड़कर भागने को मजबूर हुए हैं। इसने विश्व पटल पर यूपी की छवि सुधारी है और उद्योगपतियों में एक विश्वास जगा है।

यह भी पढ़े:- हजरतगंज में चलाया लेदर के खिलाफ जगरूकरा अभियान

सपा सरकार के कार्यकाल में एमओयू साइन करके उद्योग न लगाने वाले उद्योगपति योगी सरकार की नीतियों और शासन से प्रभावित होकर प्रदेश में उद्योग लगाने की तैयारी में जुट गए हैं। नए निवेशक यूपी में आने को आतुर हैं। इसी से वाइब्रेंट यूपी की पृष्ठभूमि तैयार हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More