निवेशकों का विश्वास जीतने में कामयाब हुआ यूपी : भाजपा
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने योगी सरकार की नीतियों की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश निवेशकों का विश्वास जीतने में कामयाब हुआ है।

पार्टी ने कहा है कि सूबे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा (BJP) की सरकार बनने के नौ महीनों के भीतर निवेश के लिए उपयुक्त वातावरण बना है। यही वजह है कि विदेशों की प्रतिष्ठित कम्पनियां प्रदेश में बड़ी मात्रा में निवेश करने को इच्छुक हुई हैं।
भाजपा (BJP) सरकार के अभी तक के कार्यकाल में विश्व की बड़ी कंपनियों के नौ हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इन निवेश के जमीन पर उतरते ही 54 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
