Tevar Times
Online Hindi News Portal

सेवानिवृत्त सीआरओ को दी गयी भावभीनी विदाई

0

बहराइच। कुशलतापूर्वक अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त 30 नवम्बर को मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) के पद से सेवानिवृत्त हुए बाबूराम को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी।

Emotional farewell given to the retired CRO
Emotional farewell given to the retired CRO

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने श्री बाबूराम को सफल अधिकारी एवं मार्गदर्शक बताते हुए सुखमय शेष जीवन की कामना की।

श्री सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति नियति सेवानिवृत्त होना है। यह एक अलग तरह का क्षण होता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि श्री बाबूराम को एक अनुशासी और सकारात्मक सोच रखने वाले अधिकारी के तौर पर याद रखा जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा सरकारी जीवन में नहीं अपितु शेष जीवन में भी काम आने वाली चीज है।

उन्होंने कहा कि एक टीम सदस्य के नाते आप हमेशा सबकी स्मृति में रहेंगे। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि सरल स्वभाव एवं सकारात्मक सोच के धनी श्री बाबूराम सभी सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों में काफी लोक प्रिय रहे।

श्री राय ने भी उनके सुखमय शेष जीवन की कामना करते हुए अपनी बात समाप्त की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त सीआरओ बाबूराम ने कहा कि बहराइच उनकी स्मृतियों में सदैव रहेगा।

उन्होंने अपने सफल सेवाकाल का श्रेय वरिष्ठ, समकक्ष एवं अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देते हुए कहा कि बिना उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के ऐसा कदापि संभव न होता।

अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुझाव दिया कि कभी किसी परिस्थिति से घबरायें नहीं और एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें। विदाई समारोह के लिए उन्होंने जिम्मेदारान का शुक्रिया अदा किया।

विदाई समारोह में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माला पहनाकर तथा शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृत्त मुख्य राजस्व अधिकारी को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन संदीप मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय, नगर मजिस्ट्रेट पी.के. सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी महसी नागेन्द्र कुमार, पयागपुर के गुलाम सरवर सहित अन्य अधिकारी व कलेक्ट्रेट कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More