बारावफात जुलूस निकालने को लेकर बवाल, पथराव व तोड़फोड़
बहराइच। जनपद के नानपारा इलाके में बारावफात (Barkhafat) के जुलूस को प्रतिबंधित रास्ते से निकालने को लेकर तनाव हो गया फैल गया। जिसके बाद जुलूस में शामिल लोगो ने दूसरे वर्ग के घरों व दुकानों में जमकर तोड़फोड़ करते महिलाओं से छेड़खानी भी की।

इस दौरान हुए पथराव में दर्जनो लोग घायल हुए है। बवाल की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर रवाना हो गये है। इलाके में तनाव को देखते हुये भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
नानपारा कोतवाली इलाके के गुरगुट्टा ग्राम में आज बारावफात के मौके पर निकल रहे जुलूस में शामिल लोग गैर परंपरागत रास्ते से जुलूस ले जाने पर अड़ गये।
इस बात का जब ग्राम के दूसरे वर्ग ने विरोध किया तो जुलूस में शामिल हजारों लोगों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इस दौरान हिंसक भीड़ ने दर्जनों घरों व दुकानों समेत गाड़ियों को तोड़ते हुये जमकर लूटपाट की।
यही नहीं पथराव करते हुए महिलाओं से छेड़खानी भी की गई। वहीं हिंसा के दौरान जुलूस की निगरानी में चल रहे दो सिपाहियों को भी मारने के लिये दौड़ा लिया गया।
बवाल की सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने दोनों पक्षों के चार घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है।
