Tevar Times
Online Hindi News Portal

बारावफात जुलूस निकालने को लेकर बवाल, पथराव व तोड़फोड़

0

बहराइच। जनपद के नानपारा इलाके में बारावफात (Barkhafat) के जुलूस को प्रतिबंधित रास्ते से निकालने को लेकर तनाव हो गया फैल गया। जिसके बाद जुलूस में शामिल लोगो ने दूसरे वर्ग के घरों व दुकानों में जमकर तोड़फोड़ करते महिलाओं से छेड़खानी भी की।

Barkhafat procession to take out the procession, Pothole and demolition
Barkhafat procession to take out the procession, Pothole and demolition

इस दौरान हुए पथराव में दर्जनो लोग घायल हुए है। बवाल की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर रवाना हो गये है। इलाके में तनाव को देखते हुये भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

नानपारा कोतवाली इलाके के गुरगुट्टा ग्राम में आज बारावफात के मौके पर निकल रहे जुलूस में शामिल लोग गैर परंपरागत रास्ते से जुलूस ले जाने पर अड़ गये।

इस बात का जब ग्राम के दूसरे वर्ग ने विरोध किया तो जुलूस में शामिल हजारों लोगों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इस दौरान हिंसक भीड़ ने दर्जनों घरों व दुकानों समेत गाड़ियों को तोड़ते हुये जमकर लूटपाट की।

यही नहीं पथराव करते हुए महिलाओं से छेड़खानी भी की गई। वहीं हिंसा के दौरान जुलूस की निगरानी में चल रहे दो सिपाहियों को भी मारने के लिये दौड़ा लिया गया।

बवाल की सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने दोनों पक्षों के चार घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है।

Barkhafat procession to take out the procession, Pothole and demolition
Barkhafat procession to take out the procession, Pothole and demolition

उधर क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी मौके पर पहुॅचे और पद्रावियां को खदेड़ दिया तथा जुलूस के सकुशल गन्तव्य स्थान तक पहुॅचाया गया।

यह भी पढ़े:- राजभवन में तैनात तीन निरीक्षकों को मिली प्रोन्नति, राज्यपाल ने बैच लगाकिया अलंकृत

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर व जिलाधिकारी अजयदीप सिंह भी मौके पर पहुंच गए है। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुये भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More