Tevar Times
Online Hindi News Portal

भाजपा ने निकाय चुनाव की हार को छिपाकर किया राजनीतिक अपराध : सपा

0

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनाव परिणाम आने के दूसरे दिन परिणामों का मंथन कर भारतीय जनता पार्टी, सूबे की योगी सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग सभी पर जमकर निशाना साधा।

BJP has done a political crime by concealing the defeat of the nikay chunav: Samajwadi Party
BJP has done a political crime by concealing the defeat of the nikay chunav: Samajwadi Party

सपा (Samajwadi Party) ने भाजपा (BJP) पर यूपी की जनता को एक बार फिर धोखा देने और आधे-अधूरे चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में बताकर पार्टी की जीत का ढिंढोरा पीटने का आरोप लगाया तो वहीं प्रदेश की योगी सरकार को भाजपा के पक्ष में सत्ता के दुरूपयोग का दोषी करार दिया।

इतना ही नहीं सपा ने राज्य निर्वाचन आयोग को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा के लोग आचार संहिता का उल्लंघन करते रहे और आयोग शिकायत के बावजूद अपनी आंख मूंदे रहा।

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने मेयर और पालिका व पंचायत अध्यक्ष के 652 पदों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन इनमें से भाजपा की 468 सीटों पर हार हुई है।

इसी तरह पार्षद और पालिका-पंचायत सदस्यों के 11995 पदों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन इनमे से 9833 सीटों पर भाजपा की हार हुई है।

चौधरी ने भाजपा के वोट प्रतिशत का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 88.1 प्रतिशत जीत मिली थी।

इस तरह वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा घटकर 77.41 प्रतिशत हो गया वहीं अब स्थानीय चुनाव में भाजपा के जीत का आकड़ा 27.71 प्रतिशत पर पहुंच गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत का प्रतिशत आज आधे से भी कम हो गया, बावजूद इसके भाजपा निकाय चुनाव में जीत का दावा कर रही है।

सपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की निकाय चुनाव में जबरदस्त हार हुई है, लेकिन उसने आधे-अधूरे परिणाम को अपने पक्ष में बताया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए अपनी फर्जी विजय का ढिंढोरा पीटते हुए जश्न मनाया है, जो जनता के साथ धोखा है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है जो भाजपा के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत की अपनी हार को जनता से छिपाकर राजनीतिक अपराध किया है।

चौधरी ने कहा कि सपा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर लिखित में शिकायत की थी कि सत्ताधारी दल सत्ता का दुरूपयोग कर रहा है। कहा था कि भाजपा के लोग मतदाताओं को प्रलोभन दे रहे हैं। मतदाता सूची में फेरबदल की भी बात कही थी।

वीएम से छेड़छाड़ की गयी है। कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने की भी शिकायत की लेकिन आयोग आंखे मूंदे रहा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद वोटिंग में वीवी पैड मशीन का प्रयोग नहीं किया गया।

यह भी पढ़े:- ममता बनर्जी की लड़ाई में सपा पूरी तरह साथ है: अखिलेश यादव

चौधरी ने कहा कि भाजपा की यह हार तब हुई है जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रचार के लिए नहीं गये। उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश यादव प्रचार के लिए गये होते तो भाजपा का क्या हाल होता, यह अंदाजा लगाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More