Tevar Times
Online Hindi News Portal

अखिलेश ने ईवीएम को लेकर किया ट्वीट, हुए ट्रोलिंग का शिकार

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी शिकस्त और एक भी महापौर की सीट नहीं जीतने के बाद पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम (EVM) को कटघरे में लिया है।

Akhilesh tweeted about EVM, trolling victim
Akhilesh tweeted about EVM, trolling victim

अखिलेश यादव ने ट्वीट (Tweet) कर हार के लिए अप्रत्यक्ष रूप से ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन खुद ही ट्रोलिंग का शिकार हो गए। ट्वीटर यूजर ने उनके ट्वीट पर अपने-अपने ढंग से तंज कसा। हालांकि कुछ यूजर उनके साथ भी नजर आए।

निकाय चुनाव के परिणामों के बाद शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने अंग्रेजी में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि बैलट पेपर से मतदान हुए क्षेत्रों में भाजपा ने केवल 15 प्रतिशत सीटें और ईवीएम (EVM) से हुए मतदान वाले क्षेत्रों में 46 प्रतिशत सीटें जीती हैं।

अखिलेश के इस ट्वीट (Tweet) पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। एक यूजर ने अखिलेश के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आपने दोनों क्षेत्रों में बैलेट पेपर और ईवीएम के साथ शून्य महापौर पद जीते हैं।

वहीं एक यूजर सुमित यादव ने लिखा कि ‘मतलब सुधार नहीं करना। साहब दूसरे की कमियां गिनने से अच्छा है अपने अंदर झांकों नहीं तो लोकसभा में भी शून्य ही आएगी’।

वहीं एक यूजर नेत्रा बक्शी ने तो कई प्रतिक्रिया कर डाली और लिखा कि ‘हाहा अखिलउद्दीन जनता का जूता जब लगता है तो अवाज़ नहीं होती…. कल से अब होश आया है लगता है….’ फिर लिखा कि ‘अब तो बुआजी ने भी तुम्हारे होश उड़ा दिए हैं…. बुआजी को वोट बैलेट से आई है या ईवीएम से, पता लगे तो बता देना…..’।

इसके बाद नेत्रा ने एक और प्रतिक्रिया दे लिखा कि ‘लंबी लंबी बातें करते थे, खाता भी नहीं खुला तुम्हारा… जब ईवीएम (EVM) में इतनी गड़बड़ी है तो क्यों लड़ते हो चुनाव…. पहले ही मना कर दिया करो… क्योंकि चुनाव तो ईवीएम से ही होंगे… झूठे, चोरों की बातें अब नहीं सुनेगी जनता…’।

ऐके चायावाला नामक यूजर ने लिखा कि ‘जब चुनाव आयोग ने कहा था कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है, अपनी बात चुनाव आयोग में साबित करके दिखाओ तब टीपू, पप्पू और दौलत वाली बहनजी तीनां किसी दबड़े मे छिप गए थे। आगे लिखा कि ‘अपने को खुश करने का ख्याल अच्छा है असल मे यूपी ने गुंडाराज नकार दिया है’।

वहीं एक यूजर अंशुमान सिंह ने अखिलेश का साथ दिया और दर्द समझते हुए लिखा कि ‘बैलेट लाओ देश (लोकतंत्र) बचाओ अब समय आ गया है इसपे एक हो जाओ ! उठो, जागो और बदलो ईवीएम’। फिर एक और ट्वीट किया कि ‘विश्व के बहुत विकसित देश सिर्फ़ बैलेट क्यूँ इस्तेमाल करते है? गुजरात मोदी जी, अमित शाह का गृह जनपद है अगर ईवीएम (EVM) से चुनाव हुआ जीत जाएँगे लिखवा लो’।

यह भी पढ़े:- वामपंथी दलों का विद्युुत दरों में वृद्धि का विरोध का फैसला

वहीं प्रवीन सैनी नामक यूजर ने अखिलेश का साथ देते हुए लिखा कि ‘यहां पर तो तानाशाही चल रही है और लोकतंत्र की हत्या हो रही है। कब तक.. भैया इस पर काफी मंथन की आवश्यकता है बेइमानी की भी सीमा होती है. आज जो लोग इस मशीन के घपले को हल्के में ले रहे है कल पछतायेंगे तब बहुत देर हो चुकी होगी। जागरूकता की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More