Tevar Times
Online Hindi News Portal

वोटर लिस्ट घोटाले और ईवीएम की गड़बड़ियों को ठंडे बस्ते में नहीं जाने देगी आप : संजय

0

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 41 सीटों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उत्तर प्रदेश की राजनीति में दस्तक दे दी है। वहीं दूसरी ओर पार्टी का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में बीजेपी की जीत में ईवीएम की गड़बड़ियों का बड़ा हाथ है, साथ ही वोटर लिस्ट में लाखों नाम गायब होने से भी भाजपा को ही मदद मिली है।

Voter list scandal and EVM problems will not let you in cold storage: AAP
Voter list scandal and EVM problems will not let you in cold storage: AAP

आप (AAP) का कहना है कि आम आदमी पार्टी वोटर लिस्ट घोटाले और ईवीएम की गड़बड़ियों को ठंडे बस्ते में नहीं जाने देगी और इनके खिलाफ भी अपनी लड़ाई लड़ती रहेगी।

शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बिना किसी साधन, रुपए-पैसे के, आम आदमी पार्टी (AAP) जनता के असली मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ी और 41 सीटें जीतकर तमाम लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से 14 नगर निगमों में अपनी जीत को पेश कर रही है, अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो बहुत कम समय में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में अपना आधार लगभग खो दिया है, शहरी क्षेत्रों में भी जहां इस पार्टी के वोट गिरे हैं, वहीं नगर पंचायत और नगर पालिका में हजारों की संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत ने भाजपा का लगभग पत्ता साफ कर दिया है।

संजय ने कहा कि भाजपा के नेता अपनी इस करारी हार को बेशर्मी से जीत बताने में लगे हुए हैं, जबकि सीएम योगी के अपने ही बूथ वाली सीट पर निर्दलीय महिला प्रत्याशी ने विजय प्राप्त की।

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अपने क्षेत्र में भाजपा सभी सीटों पर हार गई। दरअसल इस कथित जीत का देशभर में झूठा प्रचार करके भाजपा गुजरात के चुनाव में फायदा लेना चाहती है, क्योंकि जनता को बताने के लिए ना तो उसके पास कोई गुजरात मॉडल है, और ना ही उसके द्वारा किया हुआ कोई भी अच्छा काम।

यह भी पढ़े:- अखिलेश ने ईवीएम को लेकर किया ट्वीट, हुए ट्रोलिंग का शिकार

प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी इन जीती गई 41 सीटों पर मॉडल गवर्नेंस करके दिखायेगी और स्थानीय निकायों से जुड़े जनता के हर काम को अत्यंत आधुनिक तरीके से बिना भ्रष्टाचार के संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More