Tevar Times
Online Hindi News Portal

तिरंगे झंडे के साथ निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

0
लखीमपुर खीरी। इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश यानी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर तिरंगा झण्डे के साथ पूरी अकीदत और एहतराम से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में इस्लामिक झण्डें के साथ तिरंगा झण्डा भी लहरता हुआ दिखाई पड़ा।
जुलूस में शामिल कुछ उलेमाओं ने बताया कि मजहब के साथ देश को नही भुलना चाहिए हम हिन्दुस्तानी है इसीलिए देश का तिरंगा आगे है जो हमारी शान है। कुरआन में कहा गया कि वतन परस्ती हमारा आधा ईमान है।
ललनपुर तिराहा मितौली संवाददाता के अनुसार ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में स्थानीय मदरसों के बच्चों व इस्लाम धर्म के मानने वालों ने फिजा में सरकार की आमद मरहबा, जश्ने ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद, रसूल की आमद मरहबा, दाता की आमद मरहबा के नारे बुलंद करते हुए दिखाई पडे।
वहीं जुलूस में शामिल विभिन्न अंजुमनों के अकीदतमंद नात-ए-रसूल पढ़ते चल रहे थे। इस अवसर पर पूर्व कस्ता विधायक सुनील कुमार लाला मौजूद रहे। जुलूस नूरी जामा मस्जिद से निकलकर कादरी जामा मस्जिद होते हुए कस्बे की विभिन्न गलियों से गुजरकर वापस नूरी जामा मस्जिद के पास समाप्त किया गया।
सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। सिंगाही में बारा रबीउल अव्वल शरीफ हर साल की तरह इस बार भी मनाया गया। इस मौके पर क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।
हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की पैदाइश के मौके पर बड़ी ही खुशी के साथ पैदल जुलूस नौरंगाबाद से नौबना फरदहिया सिंगाही निकाला गया जिसमें आस-पास के गांव से अकीदतमंद पहुंचे।
मौलाना ने बताया कि नबी के बताए हुए रास्ते पर हम सबको चलना चाहिए, जिस तरीके से हमारे नबी जिंदगी गुजार है ऐसी जिंदगी हमको गुजारनी चाहिए जिसमें इस्लाम हुसैन जिब्राइल रियासत मोहम्मद जुबेर जाहिद अली दिलबर हुसैन हैदर अली अहमद रजा मोहम्मद हनीफ आदि।
वहीं तिकुनियां संवाददाता के अनुसार सूथना बरसोला मे जशन ए ईद मिल दुनन्बी के मौके परडी जे के साथ एक विशाल जुलूस मस्जिद से मार्केट मे भ्रमण कर जुलूस निकाला गया। इस मौके पर मौलाना अब्दुल हमीद, इरशाद हुसैन, शफीक अहमद, रफीक अहमद, आजाद, बब्बू, मो. जफर इत्यादि लोगो ने हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More