Tevar Times
Online Hindi News Portal

पर्यावरण संवेदना की अलख जगा रहे है वालंटियर संतोष वाजपेयी

0
गोंडा। बालूगंज करनैलगंज निवासी मिथिलेश शुक्ला के पुत्र योगेश संग लक्ष्मी पुत्री नन्द किशोर तिवारी के शुभ विवाह केे अवसर पर नव दम्पति ने जयमाल के बाद मन वर्णित पत्नी के साथ कलन्दर पुर (तिवारी पुरवा ) में जीवन बचाओ आन्दोलन के प्रमुख पर्यावरणविद सन्तोष कुमार (Environmentalists Santosh Bajpai) बाजपेयी के मार्गदर्शन में परिणय पौध आम का पौध गमले में रोपित किया बाद में उस परिणय पौध को उपयुक्त स्थान पर रोपित किया जाता है।
गिरीश पांडे जिनकी पहल से यह परिणय पौध लगा सभी लोग काफी खुश हुए वर पक्ष कन्या पक्ष के साथ गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। वृक्षमित्र नाम से मशहूर आई टी आई मनकापुर गोण्डा में कार्यरत पर्यावरणविद सन्तोष कुमार बाजपेयी वालंटियर के रूप में 1990 से पृथ्वी के साथ मानव के अस्तित्व की रक्षा हेतु बच्चे के पैदा होने, जन्म दिन, शादी सेवानिवृत के अवसर पर पौध दान कर उस पौध को रोपित कराते है।
श्री बाजपेयी ने अपनी शादी में परिणय पौध 30 जून 2001 में लगाकर इस परम्परा की शुरूवात की तब से शादी के अवसर पर वर कन्या से लगवाते है आम का पौध यह परिणय पौध़ समाज में पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देता है इसका पूरा खर्च स्वयं बाजपेयी वहन करते है।
साथ ही विद्यालय के बच्चों से पौध लगवा कर उन्ही को पालने का दायित्व देकर प्रकृति मित्र पर्यावरण प्रहरी तैयार कर रहे है श्री बाजपेयी का प्रयास है कि देश की ढाई लाख ग्राम पंचायतों में संस्कार स्मष्ति वाटिका की स्थापना हो जिससे गांव के लोग अपने शुभ अवसरो पर पौध रोपित कर सके इसके लिए 21 मार्च 2017 से शुरूवात नौवस्ता ग्राम पंचायत से शंखनाद हो गया है नक्षत्र एवं नवग्रह वाटिका संस्कार स्मष्ति वाटिकाओं की स्थापना के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने पत्र लिखकर सभी प्रदेशों में नक्षत्र एवं नवग्रह वाटिका के साथ संस्कार स्मष्ति वाटिकायें स्थापित करने को कहा है।
जीवन बचाओ आन्दोलन चला रहे बाजपेयी 5 ज जल, जमीन, जंगल, जलवायु, एवं जनसंख्या पांच बिन्दुओं पर समाज को जागरूक करने के प्रयासो के साथ.-साथ  पौधरोपण को संस्कार से जोडने की मुहिम चला रहे है उनका मानना है पृथ्वी के साथ मानव का सौतेला ब्यवहार प्राकृतिक संसाधनो का उपयोग अब शोेषण के रूप में परिणत हो चुका है। श्री बाजपेयी को पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए मिल चुके है राष्ट्रीय पुरस्कार से 2005 में सम्मानित किया जा चुका है देश के अलावा विदेश मलेशिया मे और सिंगापुर मे अर्थ प्रहरी सम्मान 28 सितम्बर 2016 को प्रदान किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More