Tevar Times
Online Hindi News Portal

बिजली दर वृद्धि के खिलाफ राज्यपाल से मिला सपा का प्रतिनिधि मडंल, सौंपा ज्ञापन

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में हुई बेतहाशा वृद्धि की वापसी की मांग को लेकर गुरूवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल राज्यपाल (Governor) राम नाईक से मिला और ज्ञापन सौंप बढ़ी दर वापस लेने की मांग की।

SP's delegation to meet governor against increase in electricity rates
SP’s delegation to meet governor against increase in electricity rates

वहीं बढ़ी बिजली दरों के खिलाफ राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में सपा कार्याकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन भी किया।

SP's delegation to meet governor against increase in electricity rates
SP’s delegation to meet governor against increase in electricity rates

इधर राज्यपाल से मिले सपा (SP) के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल (Governor) नाईक को ज्ञापन सौंपा और बिजली दर्र बढ़ोतरी तत्काल वापस लिए जाने के लिए भाजपा सरकार को निर्देश देने की गुजारिश की।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के दिनों में बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव छुपाकर ठीक चुनाव प्रक्रिया समाप्त होते ही बिजली दरों में भारी वृद्धि लागू करना भाजपा सरकार का जनविरोधी आचरण है।

किसी भी तरह इस कार्यवाही को उचित नहीं माना जा सकता है क्योंकि इससे राजनीति में दोहरे चरित्र की मानसिकता और शासकीय स्वार्थपरता को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़े:- निवारण सेवा संस्थान ने राज कुमार अकाडेमी स्कूल में बांटे वस्त्र

पार्टी के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने जनकल्याण के तमाम वादों को दरकिनार कर बिजली विभाग को घाटे से उबारने के लिए विभागीय भ्रष्टाचार, विद्युत चोरी, लाईनलॉस कम करने के बजाय बिजली की दरों में वृद्धि कर किसानों, गरीबों और कमजोर वर्ग को प्रताड़ित कर रही है।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राज्यपाल (Governor) को एक और ज्ञापन सौंपा और कहा कि प्रदेश के किसान, मजदूर, दुकानदार, पत्रकार, तथा राज्यकर्मी सभी रसाई गैस का इस्तेमाल करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी निःशुल्क गैस कनेक्शन का ढिंढ़ोरा पीटते हैं लेकिन जबसे भाजपा सरकार पदारूढ़ हुई है तबसे लगातार गैस, बिजली, खाद, दवाई, सिंचाई की दरों में भारी वृद्धि कर मध्यम वर्ग तथा गरीबों को यातनाएं दी जा रही है। इन वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस होनी चाहिए।

यह भी पढ़े:- विद्युत उत्पादन के बुनियादी ढांचे को भाजपा सरकार ने किया बर्बाद : अखिलेश

सपा के प्रतिनिधिमण्डल में रामगोविन्द चौधरी, नेता विरोधी दल विधानसभा, अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय सदस्य-एमएलसी एसआरएस यादव, प्रदेश सचिव-एमएलसी अरविन्द कुमार सिंह, तथा पूर्व मंत्री श्री अरविन्द सिंह ‘गोप‘ शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More