Tevar Times
Online Hindi News Portal

’शुल्क विनियमन विधेयक’ से खत्म होगी स्कूलों की मनमानी : उप मुख्यमंत्री

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) डा. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को प्रस्तावित वित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क का विनियमन) विधेयक 2017 विधेयक प्रस्तुत किया। इस मसौदे पर अभी 22 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। अगले शैक्षिक सत्र से इसे लागू किया जाएगा। मंडलायुक्त को अध्यक्षता में एक कमेटी शुल्क के विवादों की सुनवाई करेगी।

'Free Regulatory Bill' will end school's arbitrariness: Deputy Chief Minister
‘Free Regulatory Bill’ will end school’s arbitrariness: Deputy Chief Minister

डॉ शर्मा ने आज मीडिया सेन्टर में आयोजित प्रेस वार्ता में शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव, मनमानी फीस वसूली पर रोक और अभिवावकों को राहत देने की बात करते हुये प्रस्तावित ’उप्र वित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क का विनियमन) विधेयक, 2017 को मुख्य प्राविधान, आपत्तियों एवं सुझावों के लिए जारी कर दिए। अब इस पर रायशुमारी के बाद इसे कानूनी स्वरुप देकर अभिवावकों को बड़ी राहत देने के लिए इसी लागू किया जा सकेगा।

उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि इस विधेयक का प्रस्तावित स्वरुप तैयार है, अब इसपर आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं। इसके बाद इस विधेयक को कानूनी जामा पहनाने की अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

डॉ शर्मा ने कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा के साथ अभिवावकों का संरक्षण हो सके, तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुल्क के मामले पर दिए गए निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित रह सके, इन सभी बातों को दृष्टिगत रखते हुए यह प्रस्तावित विधेयक तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस विधेयक को तैयार करने से पूर्व देश के विभिन्न राज्यों में लागू शुल्क विनियमन विधेयकों का अध्ययन किया गया, अनेकों शिक्षाविदों की राय ली गयी।

उन्होंने बताया कि विधानपरिषद में शिक्षक दल के सदस्यों की भी राय को शामिल किया गया, अभिवावकों एवं विद्यालय संचालकों की भी राय ली गयी, तब यह प्रस्तावित विधेयक तैयार कर सामने लाया गया है। अभी यह विधेयक का प्रस्तावित स्वरुप मात्र है।

इसे लागू होने से पहले आपत्तियों और सुझावों की प्रक्रिया से गुजरना होगा। आज से यह बेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े:- लखनऊ मेट्रो ने मुंशीपुलिया उपकेंद्र का शुरू किया निर्माण कार्य, एमडी ने किया भूमि पूजन

 सम्बन्धित कोई भी व्यक्ति या संस्था अपना लिखित सुझाव या आपत्तियां 22 दिसम्बर तक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश को ईमेल आईडी कमेमबमकन/हउंपसण्बवउ पर अथवा पत्र के माध्यम से भेज सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More