Tevar Times
Online Hindi News Portal

गुजरात के विकास पर सवाल खड़ा करने वालों ने देश को किया बेहाल : मोहसिन रजा

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने गुजरात के विकास को लेकर सवाल उठा रही कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि देश को बेहाल करने वाले आज गुजरात के विकास पर सवाल खड़ा करने का दुस्साहस कर रहे हैं।

The people who questioned the development of Gujarat have done terribly wrong: Mohsin Raza
The people who questioned the development of Gujarat have done terribly wrong: Mohsin Raza

उन्होंने कहा कि गुजरात विकास का अनूठा माडल है और प्रधानमंत्री मोदी के राज में देश के हर राज्य में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास न होने की जो दुहाई पिछले तीन महीने से दी जा रही है उसमे कोई सच्चाई नहीं है।

उन्होंने कहा कि जो लोग आज से 6 माह पूर्व 27 साल यूपी बेहाल के नारे को लेकर आए थे वही आज गुजरात के विकास पर सवाल उठा रहे हैं पर उन्हे यूपी में हुए हश्र को ध्यान में रखना चाहिए। इस बार भी गुजरात की जनता ही उन्हे करारा जवाब देगी।

रजा (Mohsin Raza) ने कहा कि अमेठी को भी सवाल उठाने वालों ने कहीं का नहीं छोडा है और अब उन्हे अमेठी की जनता स्वीकार नहीं करने वाली है।

उन्होंने कहा कि जनता गुजरात में कांग्रेस राज के हालात को भूली नहीं है। उस समय में हर आदमी परेशान रहा था तथा राज्य में आए दिन दंगे होते थे। लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था।

इसी कांग्रेस ने देश को भी स्थिर नहीं रहने दिया है। कांग्रेस हमेशा से ही जाति वादी और तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है। कांग्रेस पर परिवार की पार्टी होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनमानस की सोंच वाली पार्टी है।

भाजपा की सोंच हमेशा से ही देश के विकास की रही है जबकि कांग्रेस विभाजनकारी राजनीति करने में माहिर रही है। उनका कहना है कि गुजरात में भाजपा बडी जीत दर्ज करने जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More