Tevar Times
Online Hindi News Portal

कुम्भ मेला-2019 के अभिनव कार्यों के लिए कंसल्टेंट की तैनाती के निर्देश

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि कुम्भ मेला (Kumbh Mela)-2019 के अभिनव कार्यों के लिए नियमानुसार कंसल्टेंट की तैनाती हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाये।

Instructions for the deployment of Consultant for innovative works of Kumbh Mela -2019
Instructions for the deployment of Consultant for innovative works of Kumbh Mela -2019

उन्होंने कुम्भ मेला (Kumbh Mela) के लिए विभिन्न कार्यों के 123 पैकेज के लिए स्वीकृत 74,442.58 लाख रुपये के सापेक्ष 28,685.69 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत हो जाने के बाद अवशेष धनराशि भी नियमानुसार परीक्षण कर यथाशीघ्र निर्गत कराने के निर्देश दिये।

कुमार इलाहाबाद में जीटी रोड से झलवा तक रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सेतु निगम द्वारा तैयार किये गये ड्राइंग एवं विभागीय स्टीमेट का परीक्षण कराकर जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने स्वीकृत परियोजनाओं के लिये निर्गत धनराशि के अनुसार यथाशीघ्र कुम्भ मेला के कार्य प्राथमिकता से शुरू कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पारदर्शिता के साथ कर कुम्भ मेला के कार्यों में तेजी लानी होगी।

मुख्य सचिव शनिवार को शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय में कुम्भ मेला-2019 की तैयारियों के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन रेलवे अण्डरपास का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा शुरू कराने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से पुनः अनुरोध किया जाये।

उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात, पेयजल एवं चिकित्सीय सुविधायें सहित अन्य सुविधायें आवश्यकतानुसार समय से उपलब्ध कराने के लिए विभागीय कार्य योजना के अनुसार प्रस्तावों की स्वीकृति सक्षम स्तर से प्राप्त कर आवश्यक कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ करा दिये जायें।

कुमार ने निर्देश दिये कि कुम्भ मेला (Kumbh Mela) के अन्तर्गत चतुर्थ चरण के प्रस्तावित कार्य वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये।

उन्होंने कहा कि चतुर्थ चरण के अन्तर्गत माघ मेला क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर पेयजल की व्यवस्था, सड़क एवं नाली का जीर्णोद्धार, वर्षा एवं जल निकासी के लिए नालों का निर्माण, मार्ग प्रकाश, महात्मा गांधी मार्ग से स्वरूप रानी अस्पताल तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये।

उन्होंने फूलपुर आबादी के डायवर्जन का कार्य (प्रतापपुर से उग्रसेनपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य), बारह मॉधो मन्दिर/पंचकोसी परिक्रमा के पहुंच मार्गों के नवीनीकरण एवं शेष भाग का, चौणीकरण कार्य, करेली गौसपुर सम्पर्क मार्ग, चैफटका से हाईकोर्ट पानी की टंकी तक मार्ग, झूंसी गारापुर मार्ग के कि0मी0-7 से हेतापट्टी होते हुये शहीदागंज घाट तक सम्पर्क मार्ग, इलाहाबाद गोरखपुर मार्ग से पटेल नगर होते हुये बरियारी फाफामऊ-हनुमानगंज मार्ग तक का चैड़ीकरण का कार्य चतुर्थ चरण के अन्तर्गत कराया जाये।

इसी प्रकार बारह माधव, पंच कोषी परिक्रमा एवं शिव मन्दिरों के पहुंच मार्ग के विद्युतीकरण का कार्य एवं मेला क्षेत्र के मुख्य मार्गों में पेयजल व्यवस्था का कार्य, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शहर की जलापूर्ति सुदृढ़ीकरण का कार्य कराने के भी निर्देश दिये।

यह भी पढ़े:- ग्रेटर नोएडा के डबल मर्डर का खुलासा

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार, प्रमुख सचिव आवास मुकुल सिंघल, प्रमुख सचिव वित्त संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी, मण्डलायुक्त इलाहाबाद आशीष कुमार गोयल, निदेशक सूचना अनुज कुमार झा सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More