धन न देकर गरीबों के बच्चों का अब सामूहिक विवाह करायेगी सरकार
एक शादी पर खर्च होंगे 35 हजार, डेढ़ माह पूर्व करना होगा आवेदन
अंबेडकरनगर। गरीबी का दंश झेल रहे तमाम परिवारों के बेटियों की शादी के लिए जहां अब तक उनके खाते में शादी अनुदान की धनराशि उपलब्ध करायी जाती रही है वहीं अब सरकार (Government) ने एक नया निर्णय लिया है।
