श्याम कुमार
कांग्रेस (Congress) पार्टी के वरिश्ठ नेता तथा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के दाहिने हाथ अहमद पटेल ने, जो गुजरात में कांग्रेस के चुनावी मोरचे के कर्णधार हैं, घोशणा की है कि यदि गुजरात के चुनाव में ईवीएम मशीन की धांधली नहीं हुई तो वहां कांग्रेस पार्टी की विजय होगी।
इसका अर्थ यह हुआ कि यदि वहां कांग्रेस हार जाएगी तो वह पराजय ईवीएम मशीन की धांधली के परिणामस्वरूप होगी। कांग्रेस अपना स्तर निरंतर अधिक से अधिक गिराती जा रही है। अब स्पश्ट होने लगा है कि कदाचित उसे गुजरात में अपनी हार का आभास होने लगा है और वह पेशबंदी के रूप में ईवीएम मशीन को निशाना बना रही है।
कांग्रेस ने गुजरात का पूरा चुनाव राहुल गांधी को आगे कर उनके नेतृत्व में लड़ा। उसने इस बात पर पूरा जोर लगा दिया कि साम, दाम, दण्ड, भेद, किसी भी प्रकार से वह गुजरात का चुनाव जीत ले। उसकी रणनीति थी कि ऐसा होने पर एक ओर मोदी का जलवा धूमिल होगा तो दूसरी ओर राहुल गांधी अपनी ‘महामूर्ख’ एवं ‘पप्पू’ वाली छवि से आजाद होकर कांग्रेस के सक्षम नेता सिद्ध होंगे।