Tevar Times
Online Hindi News Portal

25 किलो चरस के साथ लखनऊ में दो अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नेपाल से चरस लाकर यूपी-हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आज राजधानी लखनऊ के इंटौजा इलाके से गिरफ्तार किया गया।

Two international smugglers arrested in Lucknow with 25 kg charas
Two international smugglers arrested in Lucknow with 25 kg charas

इटौंजा के सीतापुर रोड स्थित टोल प्लाजा से पकड़े गए दोनों बदमाशा के पास से 25 किलो चरस बरामद हुई है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लाख रूपये आंकी जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएस विशाल विक्रम सिंह ने सोमवार को बताया कि आज पकड़े गए तस्करों (Smugglers) की पहचान जगपाल सिंह और राशिद के रूप में हुई है। दोनों ही शामली के थाना कैराना क्षेत्र के रहने वाले है।

पकड़ें गए तस्कर स्कार्पियो में से 25 किलो चरस छिपा कर ला रहे थे। दोनों के पास से 2040 रुपए और एक मोबाइल बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो तस्करों (Smugglers) जगपाल और राशिद को आज मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। मुखबिर से खबर दी थी कि चरस तस्कर गिरोह के सदस्य नेपाल से लखनऊ होते हुए चरस की खेप हरियाणा लेकर जायेंगें।

इस सूचना पर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, लखनऊ की टीम के साथ एसटीएफ ने सीतापुर रोड स्थित टोल प्लाजा, इटांजा के समीप स्कार्पियो सवार दोनों तस्करो को पकड़ लिया।

पूछताछ में तस्करों ने अपने साथी भारती का नाम बताया, जो चरस नेपाल से बढनी बार्डर पार जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा लाता है। जहॉं से चरस हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, व दिल्ली पहुंचायी जाती है।

यह भी पढ़े:- यूपी में मुख्य सचिव के आदेश से आईपीएस-आईएएस में तल्खी

बरामद चरस भी वही लाया था। दोनो तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों, लखनऊ में आईपीसी की धारा-8/20/23/27ए/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More