Tevar Times
Online Hindi News Portal

शौचालयों की दूसरी किस्त को भटक रहे लोग

0

मारहरा विकास खंड हो चुका है ओडीएफ घोषित

एटा। जिले में एक दिन में एक गांव को ओडीएफ किए जाने एवं पूरे विकास खंड को ओडीएफ (ODF) किए जाने एवं शौचालयों की पुरूस्कार के रूप में मिलने वाली 12 हजार रूपया की धनराशि भीम एप के जरिए हाथें हाथ उपलब्ध कराए जाने की बात भले ही कही जा रही हो,

Morarha Development block has been declared as ODF
Morarha Development block has been declared as ODF

लेकिन जिन ग्रामीणों ने छह माह पूर्व ही शौचालयों का निर्माण करा लिया हो वह दिन रात दूसरी किस्त के लिए चक्कर काटते काटते थक गए हों उनके गले से हाथों हाथ भुगतान की बात नहीं उतर रही है।

नगला अकोली की तरह ही विकास खंड मारहरा तीन माह पूर्व ओडीएफ घोषित करके बाहबाही लूट ली गई है लेकिन यदि वास्तविकता की बात करें तो विकास खंड के आधे गांव भी ओडीएफ नहीं हुए हैं।

साथ ही विकास खंड क्षेत्र में शौचालय निर्माण पूर्ण होने बाले ग्रामीण महीनों से दूसरी किस्त के लिए चक्कर काट- काटकर घर बैठ चुके हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनको आज तक दूसरी किस्त उपलब्ध नहीं कराई गई है।

जब नगला अकोली की बात ग्रामीण सुनते हैं कि वहां भीम एप के जरिए पुरूस्कार राषि 12 हजार रूपया का भुगतान हाथों हाथ हो चुका है तो उन्होंने डीएम अमित किशोर की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजना प्रारंभ कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि विकास खंड की किसी भी ग्राम पंचायत में अभी तक दूसरी किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है किसी एक गांव का भुगतान भीम एप के जरिए कराकर जिले में फैली भ्रष्टाचार की दुर्गंध को नहीं मिटाया जा सकता है।

विकास खंड मारहरा के सबसे अधिक गरीब ग्राम पंचायत सिंधावली के गांव आलमपुर में निवास करते हैं यहां एकमात्र जाति बंजारा है।

गरीब बंजारों ने उधार ब्याज पर रूपया लेकर शौचालयों का निर्माण कराया, लेकिन दूसरी किस्त का भुगतान नहीं होने से बेचारे अधिकारियों के यहां चक्कर काटने को मजबूर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More