Tevar Times
Online Hindi News Portal

अब रामपुर के बजाय लखनऊ में होगा वक्फ अधिकरण, कैबिनेट से मिली मंजूरी

0

मंत्रिमंडल ने लिए 16 अहम फैसले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र शुरू होने के एक दिन पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। लोक भवन में सम्पन्न हुई कैबिनेट की बैठक में 16 निर्णयों को मंजूरी दे दी गई।

16 important decisions for the Cabinet
16 important decisions for the Cabinet

कैबिनेट (Cabinet) बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उ.प्र. वक्फ अधिकरण नियमावली-2017 के प्रख्यापन का निर्णय को मंजूरी दी गई है। अब वक्फ अधिकरण रामपुर की जगह अब लखनऊ में होगा।

श्री सिंह ने बताया कि वक्फ संपत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए वक्फ अधिकरण नियमावली में संशोधन किया गया है। इसके तहत वक्फ अधिकरण रामपुर की जगह अब लखनऊ में बनाया जायेगा।

इसमें एक अध्यक्ष व दो सदस्य होंगे। इसके अलावा प्रत्येक जिले में इसकी व्यवस्था होगी। इसके साथ 3 मार्च 2014 के बाद के सभी फैसलों की सुनवाई प्रस्तावित अधिकरण में होगी।

उन्होंने बताया कि संगठित अपराध पर रोक लगाने के लिए ’उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक-2017’ के यूपी कोका विधेयक के मसौदे को कैबिनेट की मंजूरी मिली है।

यह भी पढ़े:- पुलिस पब्लिक फ्रेंडली बने तो जनता बनेगी इंटेलिजेंस का स्रोत: योगी

ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायालय का गठन किया जाएगा। यूपी कोका के मामलों में पहले कमिश्नर और आईजी जांच करेंगे ताकि इस कानून का गलत इस्तेमाल ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More