Tevar Times
Online Hindi News Portal

सदन की कार्यवाही में संसदीय मर्यादा बनाए रखे सत्ता व विपक्षी दल : विधानसभा अध्यक्ष

0

सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (Hriday Narayan Dikshit) ने गुरूवार 14 दिसम्बर से शुरू हो रही 17वीं विधान सभा के द्वितीय शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए सभी दलों के दलीय नेताओं से सहयोग प्रदान करने की गुजारिश की है।

Maintain parliamentary standing in the proceedings of the House: Hriday Narayan Dikshit
Maintain parliamentary standing in the proceedings of the House: Hriday Narayan Dikshit

बुधवार को सर्व दलीय बैठक में श्री दीक्षित ने सभी दलीय नेताओं से आग्रह एवं अनुरोध किया है कि सभी लोग अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता, सौम्यनष्य एवं संसदीय मर्यादा के साथ रखें।

उन्होंने कहा कि दुनिया के लोकतंत्रीय देशों में पक्ष होता है। विपक्ष होता है। वाद-विवाद, सहमतियां और असहमतियां, तर्क-वितर्क होते हैं। सहमति और असहमति दोनों जिस बिन्दु पर मिलते हैं, वहीं जनतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि जनतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी सत्ता एवं विपक्ष दोनों की है।

श्री दीक्षित ने कहा कि दुनिया में संसदीय परिपाटी पर तमाम बहसे होती हैं। कई तरह की शासन प्रणालियां हैं। संसदीय व्यवस्था का सबसे बडा लाभ यह है कि अगर किसी वजह से सदन से नाराज होते हैं, तो उसका विकल्प भी सदन ही होता है।

उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष दोनों का लक्ष्य एक होता है। इस प्रदेश की जनता के हित में अपनी बात को अपनी विचाराधारा के अनुरूप पृथक रूप से शालीनतापूर्वक कह सकते हैं।

श्री दीक्षित ने वाणी और व्यवहार को मधुमय बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह सदन उप्र की 22 करोड़ जनता के स्पंदन व जनभावनाओं का भाग्य विधाता है।

वहीं सर्वदलीय बैठक में सदन के नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सदन की बैठकें नियमित और अधिक से अधिक दिन तक हों। उन्होंने राज्य सरकार हर विषय पर चर्चा और तथ्यों के साथ जानकारी देने के लिए तैयार है।

उन्होंने दलीय नेताओं की बैठक में अपनी बात को रखते हुए कहा कि हमें सदन में स्वस्थ बहस और शालीनतापूर्वक एवं सौम्य ढंग से अपनी बात रखना चाहिए और अच्छी व स्वस्थ परम्पराओं का सृजन करना चाहिए।

उन्होंने व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से सदैव बचने की अपील की। सदन के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण सार्थक तरीके से हो सकता है। उसके प्रति हम सभी को कटिबद्ध होना चाहिए।

बैठक में नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी, बसपा नेता लालजी वर्मा, कांग्रेस दल के नेता अजय कुमार, अपना दल के नेता नील रतन पटेल, सुहेलदेव समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर ने अपना विचार प्रकट करते हुए सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में प्रत्येक प्रकार से सहयोग की बात कही।

यह भी पढ़े:- पुलिस पब्लिक फ्रेंडली बने तो जनता बनेगी इंटेलिजेंस का स्रोत: योगी

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी दलीय नेताओं से विधान सभा की कार्रवाई को सुचारू रूप से चलाये जाने की अपील की। बता दे कि 14 दिसम्बर से शुरू विधान सभा का सत्र 22 दिसम्बर तक चलेगा। सदन में 18 दिसम्बर को वित्तीय वर्ष 2017-18 के अनुपूरक अनुदानों की मांगों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More