विधानसभा में यूपी कोका का विरोध करेगी सपा : नेता प्रतिपक्ष
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुद्धवार को लोक भवन में सम्पन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए ‘उ.प्र. संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक-2017’ (यूपी कोका) के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
विधेयक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत होगा। लेकिन विपक्ष यूपी कोका के खिलाफ नजर आ रहा है। ऐसे में गुरूवार से शुरू होने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं।
