Tevar Times
Online Hindi News Portal

विधानसभा : विद्युत दरों में वृद्धि को लेकर दूसरे दिन भी हंगामा, प्रश्नकाल स्थगित

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा (Assembly) सत्र के दूसरे दिन का प्रश्नकाल भी शुक्रवार को विद्युत दरों में की गयी वृद्धि के विरोध में किये गये हंगामे की भेंट चढ़ गया।

Assembly: Concession for questioning of electricity tariff hike on second day, adjourned
Assembly: Concession for questioning of electricity tariff hike on second day, adjourned

सदन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने वेल में आकर जमकर हंगामा और सरकार विरोधी नारेबाजी की। पीठ से विधानसभा (Assembly) अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित के द्वारा हंगामा कर रहे सदस्यों को समझाने के बाद भी हंगामा जारी रहा।

दरअसल, सपा और कांग्रेस के सदस्य बिजली मूल्यों में की गयी वृद्धि के विषय पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराये जाने की मांग कर रहे थे। वहीं अध्यक्ष का कहना था कि प्रश्नकाल के बाद नियमों के तहत चर्चा करा ली जायेगी। बावजूद इसके विपक्ष हंगामा कर रहा था। ऐसे में सदन को अव्यवस्थित देख विस अध्यक्ष को तीन बार में पूरा प्रश्नकाल स्थगित करना पड़ा।

विधानसभा (Assembly) की कार्यवाही शुक्रवार को सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई। नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी ने सरकार से बढ़ी हुई बिजली दरों के विषय पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराये जाने की मांग की।

कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने भी वेल में नियम-311 के तहत चर्चा कराये जाने की मांग की और कहा कि जनता ने यहां हमे चर्चा करने के लिए यहां चुनकर भेजा है।

विधानसभा (Assembly) अध्यक्ष श्री दीक्षित ने पीठ से विपक्ष को समझाते हुए प्रश्नकाल के बाद चर्चा कराये जाने का आश्वासन दिया। लेकिन सपा और कांग्रेस के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे। सपा और कांग्रेस के सदस्य बिजली के बढे़ मूल्यों को वापस लेने की मांग कर रहे थे। बसपा के सदस्य भी अपने स्थान पर खडे़ होकर चर्चा कराने की मांग कर रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More