तीन और जनपदों की स्वॉट टीम आतंकियों से मुकाबले को तैयार
लखनऊ। एटीएस उत्तर प्रदेश के स्पाट परिसर में बीते डेढ माह के गहन प्रशिक्षण के बाद आज प्रदेश के तीन और जनपदों मुरादाबाद, मथुरा तथा मिर्जापुर की स्वॉट टीमों (SWAT Team) ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया। प्रशिक्षण के समापन समारोह की मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उत्तर प्रदेश आरके विश्वकर्मा ने आज प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके जवानों को पुरस्कृत किया।
