Tevar Times
Online Hindi News Portal

फिर विवादो में घिरे बी0जे0पी0 के अकडू विधायक-आशू

0

सी एम ओ ने लगाया अभद्रता करने का आरोप

Then BJP's MLA Ashish Singh in the controversy
Then BJP’s MLA Ashish Singh in the controversy

हरदोई। विगत दिनों हरदोई मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कक्ष में 159-मल्लांवा-बिलग्राम के विधायक श्री आशीष सिंह (Ashish Singh) आशु अपने साथियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0पी0एन0चतुर्वेदी के चौम्बर में घुस आये एवं चौम्बर में मौजूद अधिकारियों से अषिश्टता की भाषा मे तेज आवाज के साथ बाहर निकलने को कहा और उनको बाहर निकालकर कक्ष की कुण्डी बन्द कर ली।

इसके उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार पूर्ण बर्ताव तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कि मेरी सरकार में मेरे सिफारिश के लेटर पर कार्यवाही न करके दूसरे के सिफारिश पत्रों पर कार्यवाही कर रहे हैं, मेरी सरकार है!

इसका परिणाम आपको भुगतना पडेगा विधायक जी श्रीमती दर्षिनी कनौजिया, ए0एन0एम0, उपकेन्द्र मलौथा, सामु0स्वा0केन्द्र, हरपालपुर जनपद हरदोई के स्थानान्तरण मल्लावॉ अथवा माधौगंज में करने हेतु सिफारिष कर रहे थे।

इसी प्रकरण से नाराजगी व्यक्त करते हुए अधोहस्ताक्षरी के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार व धमकी का इस्तेमाल किया गया।

यह भी पढ़े:- बनारसी साड़ी व कालीन उद्योग पर जीएसटी का कहर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा घटना के दौरान विधायक जी को बराबर आष्वस्त किया जाता रहा कि जैसे ही भविश्य में माधौगंज या मल्लावॉ में अन्य कोई पद रिक्त होता है, वरीयता के आधार पर श्रीमती दर्षिनी कनौजिया का स्थानान्तरण कर दिया जायेगा। उसके उपरान्त भी विधायक आशू शांत नहीं हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More