बसपा ने सरकार पर बालिकाओं को न बचाने का आरोप लगा सदन से किया बहिर्गमन
डाक्टरों की कमी से जुडे़ विषय पर सपा ने किया वाक आउट
लखनऊ। विधान सभा में सोमवार को अलग-अलग मसले पर सपा (SP) और बसपा (BSP) ने सदन से बर्हिगमन किया। सपा ने सदन में जहां डाक्टरों की कमी से जुडे़ विषय पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन का त्याग किया वहीं बसपा (BSP) ने सरकार पर बालिकाओं को न बचाने का आरोप लगाते हुए सदन का बहिष्कार कर दिया।
