Tevar Times
Online Hindi News Portal

बसपा ने सरकार पर बालिकाओं को न बचाने का आरोप लगा सदन से किया बहिर्गमन

0

डाक्टरों की कमी से जुडे़ विषय पर सपा ने किया वाक आउट

लखनऊ। विधान सभा में सोमवार को अलग-अलग मसले पर सपा (SP) और बसपा (BSP) ने सदन से बर्हिगमन किया। सपा ने सदन में जहां डाक्टरों की कमी से जुडे़ विषय पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन का त्याग किया वहीं बसपा (BSP) ने सरकार पर बालिकाओं को न बचाने का आरोप लगाते हुए सदन का बहिष्कार कर दिया।

BSP accuses the government of not saving the girl child
BSP accuses the government of not saving the girl child

प्रश्नकाल में सपा के उज्जवल रमण सिंह ने सरकार से प्रदेश के होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों में तैनात डाक्टरों के अनुभव प्रमाणपत्रों की जांच सतर्कता से कराए जाने की मांग की।

जिस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने का आश्वासन दिया। संसदीय कार्य मंत्री के इस जवाब से अंसतुष्ट सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।

प्रश्नकाल में सपा के सदस्य नितिन अग्रवाल ने सरकार से प्रदेश में डाक्टरों की कमी का जिक्र करते हुए सवाल किया।

इस पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री सिदार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार संभालने के बाद उत्तर प्रदेश में विशेषज्ञ डाक्टरों की संख्या 2365 थी। सरकार के आठ माह के कार्यकाल के दौरान यह संख्या 2970 हो गई। यानि भाजपा सरकार में 603 विशेषज्ञों की संख्या हो गई।

लोकसेवा आयोग से 816 विशेषज्ञ डाक्टरों की संख्या बढे़गी घटेगी नहीं। 2800 आयुष डाक्टरों को भी पीएचसी पर तैनात की जाएगी।

शून्य प्रहर में ही बसपा (BSP) के विधान मंडल दल के नेता लालजी वर्मा समेत उमाशंकर सिंह, मो. असलम राईनी ने परिवार कल्याण मंत्री से प्रश्न किया कि प्रदेश में भ्रूण हत्या रोकने के लिए क्या कोई रणनीति बनाई है।

यह भी पढ़े:- फिर विवादो में घिरे बी0जे0पी0 के अकडू विधायक-आशू

जिस पर सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने सरकार की रणनीति से सदन को अवगत कराया। लेकिन सरकार के जवाब से अंसतुष्ट बसपा सदस्य योगी सरकार पर बालिकाओं को नहीं बचाने का आरोप लगाते हुए सदन से वाक वाकआउट कर गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More