Tevar Times
Online Hindi News Portal

एलआईसी कर्मियों की कार्यशैली से उपभोक्ता परेशान, उच्चाधिकारी मौन

0

जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित सिटी टावर में स्थित एलआईसी (LIC) के कर्मचारियों की कार्यशैली से आज उपभोक्ताओं को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Consumers worried by the workforce of LIC personnel
Consumers worried by the workforce of LIC personnel

विभाग के शाखा प्रबन्धक सहित अधिकांश कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जहां आम जनमानस को बीमा का किश्त जमा करने के लिये लम्बी कतारों में लगकर घण्टों इंतजार करना पड़ता है, वहीं प्रभावशाली लोगों की किश्त बिना लाइन में लगे आम लोगों की उपेक्षा करके तत्काल जमा कर दी जाती है।

ताजा मामला सोमवार की सुबह देखने को मिला। देखा गया कि जहां लोग लम्बी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थे, वहीं एक वर्दीधारी पुलिस के आगे पूरा विभाग घुटने टेकता नजर आया।

यही कारण रहा कि लोगां को दरकिनार कर उक्त सिपाही की किश्त तत्काल जमा कर दी गयी। इस बात को लेकर कतार में लगे लोगों से बात की गयी तो बताया गया कि ऐसी घटना बराबर देखने को मिलता है।

किश्त जमा करने के लिये घण्टों लाइन में लगकर इन्तजार करते हैं, वहीं विभागीय मिलीभगत से सक्षम लोगों का किश्त तत्काल जमा करा दिया जाता है।

इतना ही नहीं, खुले पैसे को लेकर भी आम उपभोक्ताओं को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के साथ आर्थिक शोषण का भी शिकार होना पड़ता है।

बताया गया कि किश्त जमा करने के उपरांत शेष बचे रूपये को विभागीय लोग वापस करना उचित नहीं समझते।

इस सम्बन्ध में शाखा प्रबन्धक राम चरण कोटार्य का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं होता है। यदि ऐसा हुआ होगा तो हम सिक्योरिटी से पूछ लेंगे।

यह भी पढ़े:- बसपा ने सरकार पर बालिकाओं को न बचाने का आरोप लगा सदन से किया बहिर्गमन

फिर कुरेदने पर उन्होंने कहा कि कि सिक्योरिटी पेशाब करने गया था, इसलिये कतार में लगे लोगों को रोक करके वर्दीधारी जवान का रुपया जमा किया गया, लापरवाही हुई है, आगे ऐसी घटनाओं को रोका जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More