Tevar Times
Online Hindi News Portal

योगी सरकार में लूट, हत्या, डकैती, व दुष्कर्म की घटनाओं से हाहाकार: आनन्द सेन

0

जनता की बुनियादी समस्याओं को लेकर 23 को सपा बीकापुर तहसील पर करेगी धरना प्रदर्शन

फैजाबाद। समाजवादी पार्टी जनपद की सभी तहसीलों पर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी, जिसकी शुरूआत बीकापुर तहसील से 23 दिसम्बर से होगी। उक्त बातें पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सपा नेता व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव (Anand Sen Yadav) ने कही।

Yogi government incidents of looted, murder, robbery and rape Hazardous: Anand Sen Yadav
Yogi government incidents of looted, murder, robbery and rape Hazardous: Anand Sen Yadav

श्री यादव ने कहा कि सोहावल व मिल्कीपुर तहसीलों पर धरना प्रदर्शन की तिथियाँ बाद में सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करके घोषित की जायेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में योगी सरकार की तानाशाही से आम जनमानस परेशान है।

प्रदेश के चारों ओर लूट, हत्या, डकैती, अपहरण व दुष्कर्म की घटनाओं से हाहाकार मचा है। आम व्यक्ति अपने आपको इस सरकार में सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है।

सपा शासन में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को योगी सरकार ने बन्द कर दिया है जिसमें मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति बन्द, गरीब परिवारों की कन्या की शादी में मिलने वाले अनुदान पर शासन द्वारा रोक, समाजवादी पेंशन योजना पर रोक, श्रम विभाग द्वारा गरीब मजूदरों को मिलने वाली साइकिल पर रोक आदि कई योजनाओं पर रोक लगा दी गयी है।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव खत्म होते ही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिस तरह बिजली की दरें बढ़ाकर घरेलू अर्थव्यवस्था पर चोट की है, उससे लोगों की कमर टूट गयी है।

भाजपा सरकार से पूरे प्रदेश में लोग इसको लेकर आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण उपभोक्ता दरों में 63 से 150 फीसदी और किसानों के कार्यों की दरों में 50 फीसदी की वृद्धि कर दी गयी है।

यह भी पढ़े:- फिर विवादो में घिरे बी0जे0पी0 के अकडू विधायक-आशू

ग्रामीण मीटर उपभोक्ता पहले 50 रू0 प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज एवं 2.20 रू0 प्रति यूनिट के हिसाब से बिल चुकाते थे। जबकि अब उन्हें 80 रू0 प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज एवं 5.50 रू0 प्रति यूनिट की दर से बिजली का बिल भुगतान करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More