Tevar Times
Online Hindi News Portal

विधानसभा में पीईटीएन (PETN) पाउडर मामले में सपा का हंगामा

0

सदन में सदस्यों के सम्मान से बड़ी उनकी सुरक्षा है : योगी

लखनऊ। विधानसभा में पिछले दिनों संदिग्ध पाउडर (PETN) पाए जाने के मुद्दे पर मंगलवार को जोरदार हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने इस मसले पर वेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी की।

ऐसे में जहां विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही 55 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी तो वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिलसिलेवार जवाब देते हुए सदस्यां की सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकता में बताया।

SP's ruckus in PETN Powder case in assembly
SP’s ruckus in PETN Powder case in assembly

शून्य काल में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने विशेषाधिकार हनन की नोटिस देते हुए पिछले दिनों विधानसभा में विस्फोटक पाउडर (PETN) पाए जाने का मामला उठाया। उन्होंने इस प्रकरण पर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि विधानसभा में कुछ सीटों के नीचे एक पाउडर मिला जिसे अधिकारियों ने उसे विस्फोटक होने की आशंका जतायी।

इसके बाद लखनऊ के एक अधिकारी ने कहा कि लखनऊ में विस्फोटक की जांच नहीं होती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 150ग्राम पाउडर पीईटीएन (PETN) विस्फोटक है। इससे पूरा विधानभवन उड़ाने की साजिश की गयी।

उन्होंने कहा कि इस विस्फोटक को लाने में विपक्षी दलों का हाथ है। इसके बाद इस पाउडर को आगरा की प्रयोगशाला भेजा गया, जहां अधिकारियों ने जांच के बाद कहा कि यह विस्फोटक नहीं है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच एनआईए को दे दी जिसमें एटीएस के अधिकारियो ने समाजवादी पार्टी के दो सदस्यों से गहन पूछताछ की और उनको अपमानित किया।

उन्होंने कहा कि यह सदन और सदस्यों की अवमानना है।इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नेता सदन ने विपक्ष पर कोई आरोप नहीं लगाए। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सत्ता दल का षड़यंत्र था जिसके तहत लखनऊ के अफसर से कहलाया गया कि यह पीईटीएन है।

यह भी पढ़े:- उप्र : संदिग्ध विस्फोटक मामले पर विधानसभा में हंगामा

इसके बाद मनचाही रिपोर्ट तैयार की गयी। उन्होंने सरकार से पूछा कि विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को क्यों नहीं बताया? उन्होंने कहा कि यह सदस्यों के अधिकारों का हनन और सदन का अपमान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More