Tevar Times
Online Hindi News Portal

यूपी में 33 आईएएस अफसरों के तबादले

0

लखनऊ। पिछले दिनों योगी सरकार ने कई आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। इसीक्रम में बुधवार को शासन ने यूपी में 33 आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें से कई अधिकारियों को नई तैनाती मिली है जबकि कई को इधर से उधर किया गया है। शासन से जारी तबादला सूची के अनुसार यूपी में 33 आईपीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं।

33 IAS officers transferred in UP
33 IAS officers transferred in UP

इनमें 9 जिलाधिकारियों समेत 33 आईएएस (IAS) का तबादला हुआ है। विजय किरन को आनंद जिलाधिकारी कुंभ मेला बनाया गया है।

पुल्कित खरे को जिलाधिकारी हरदोई बनाया गया है। प्रकाश बिंदु को जिलाधिकारी मऊ बनाया गया है। रविंदर कुमार को जिलाधिकारी कन्नौज बनाया गया है। श्रीकांत मिश्रा को जिलाधिकारी औरैया बनाया गया है। शकुंतला गौतम को जिलाधिकारी अमेठी बनाया गया है। अमृत त्रिपाठी को जिलाधिकारी शाहजहांपुर बनाया गया है। अरविंद मल्लपा बंगारी को डीएम जौनपुर बनाया गया है। सर्वज्ञराम मिश्रा को जिलाधिकारी मथुरा बनाया गया है। ऋषिरेंद्र कुमार को जिलाधिकारी बागपत बनाया गया है। राकेश कुमार वीसी को वाराणसी प्राधिकरण अलखनंदा दयाल से उद्योग बंधु का काम हटा दिया गया है। संतोष यादव को सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। योगेश कुमार को अपर आयुक्त मनरेगा बनाया गया है। नरेन्द्र कुमार सिंह को अपर निबंधक सोसाइटी बनाया गया है।

मनोज सिंह से निदेशक समाज कल्याण का काम हटा लिया गया है। विवेक को विशेष सचिव गृह विभाग बनाया गया है। आकाशदीप मिशन को निदेशक स्वच्छ भारत बनाया गया है। शुभ्रा सक्सेना को विशेष सचिव ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। जगदीश प्रसाद को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है। भवानी सिंह खगरौत को एएमडी रोडवेज बनाया गया है। अजय चौहान से रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव पद हटा लिया गया है। देवेंद्र पांडेय को निदेशक सूडा बनाया गया है। डॉ. अख्तर रियाज को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है। पंकज कुमार से एमडी मेडिकल सप्लाई का काम हटा लिया गया है। नवीन कुमार को जीएस एमडी मेडिकल सप्लाई बनाया गया है। विद्या सागर को अपर आयुक्त फैजाबाद मंडल बनाया गया है।

यह पढ़े:- उप्र : यूपीकोका विधेयक विधानसभा में पेश

अजीत कुमार को मिशन सचिव दिव्यांग कल्याण बनाया गया है। पवन कुमार को विशेष सचिव लघु उद्योग बनाया गया है। आशुतोष निरंजन को एमडी पश्चिमांचल विद्युत बनाया गया है। सौम्या अग्रवाल को एमडी केस्को बनाया गया है। नरेंद्र पांडेय को सचिव सूचना आयोग बनाया गया है। जबकि जयप्रकाश सागर को विशेष सचिव पंचायतीराज बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More