बाघ व तेंदुए का दहशत से 15 दिन से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे
बहराइच। कतर्निया अभ्यारण्य के खैरी गांव में बाघ व तेंदुए की दहशत है। यहां 12 दिन पहले जंगल से निकले तेंदुआ (Leopard) ने जमकर उत्पात मचाया था। दौड़ाकर एक युवक समेत तीन को गंभीर रूप से घायल किया था।
