यूपी दिवस पर 24 जनवरी को लखनऊ में होगा भव्य आयोजन
लखनऊ। आगामी 24 जनवरी को प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में उत्तर प्रदेश दिवस (UP Day) का भव्य आयोजन होगा। 24 से 26 जनवरी तक चलने वाले इस दो दिनी आयोजन में एक जनपद-एक प्रोजेक्ट योजना को लांच किया जाएगा। जिसके लिए अधिकारियों को व्यापक कार्य योजना जल्द से जल्द बनाकर प्रस्तुत करने के लिए मुख्य सचिव राजीव कुमार की ओर से निर्देश दिए जा चुके हैं।
