अब ‘मार्डन लुक’ में दिखेगा आगरा का चमड़ा उद्योग
13.15 करोड़ से स्थापित होगा टेस्टिंग लैब और डिजाइनिंग इन्स्टीट्यूट
लखनऊ। अभी तक बने बनाये ढर्रे पर चल रहे आगरा के चमड़ा उद्योग (Leather Industry) को वैश्विक स्तर पर गति देने के लिए प्रदेश सरकार खास कदम उठाने जा रही है। आने वाले दिनों में आगरा के चमड़ा उत्पाद दिन-ब-दिन बदल रहे फैशन से कदम ताल और विश्व बाजार के साथ होड़ करते हुए मार्डन लुक में दिखेंगे।
