Tevar Times
Online Hindi News Portal

लायन्स क्लब कन्नौज के नेत्र शिविर में उमड़ी भारी भीड़

0
  • अपर जिलाधिकारी (वि. रा.)डी. पी. सिंह ने फीता काटकर नेत्र शिविर का किया शुभारम्भ

  • सुबह 9 बजे से 4 बजे तक 1245 मरीजों का हुआ पंजीकरण

  • मोतियाबिंदु के 490 मरीजों का हुआ चयन, 365 मरीज आपरेशन के लिये भर्ती

कन्नौज। लायन्स क्लब कन्नौज (Lions club kannauj) द्वारा गरीबों के सहायतार्थ रविवार को आयोजित किये गए निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में भारी भीड़ उमड़ी । शिविर का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वि. रा.) डी. पी.सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गरीबों की सेवा पुण्य का काम है।
शहर के मोहल्ला ग्वाल मैदान स्थित के के इंटर कालेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब की कन्नौज शाखा द्वारा आयोजित 47 वें वार्षिक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में दूर-दूर से आये नेत्र रोगियों ने सुबह 9 बजे से पंजीकरण कराया।
शंकरा नेत्र चिकित्सालय कानपुर के अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया । इससे पहले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का प्रभारी जिलाधिकारी /अपर जिलाधिकारी (वि. रा.) डी पी सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष लायन ललित मेहरोत्रा , सचिव लायन अमित मिश्रा, कोषाध्यक्ष लायन विजय तिवारी “पिंकू” पी आर ओ लायन दिनेश दुबे ने क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ हाशिम सिद्दीकी , बिजेंद्र नारायण सक्सेना “गुड्डू दादा” नेत्र चिकित्सा शिविर के अध्यक्ष लायन अरविंद कुमार गुप्ता “अप्पू भइया” अनिल वर्मा, अश्वनी गुप्ता, राजेश शुक्ल ,श्याम जी गुप्ता, प्रफुल्ल केलकर, मनोज जैन, राजीव वर्मा, नासिर सिद्दीकी, केदार सामवेदी, आदि ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया व प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
सुबह 9 बजे से शुरू हुआ नेत्र चिकित्सा शिविर सांय 4 बजे तक चला। जिसमे कन्नौज जनपद के अलावा फर्रुखाबाद, हरदोई, ओरैया , कानपुर देहात, आदि जिलों के नेत्र रोगियों की भारी भीड़ उमड़ी। इन नेत्र रोगियों में 1245 मरीज़ो का पंजीकरण हुआ और फिर शंकर नेत्र चिकित्सालय कानपुर की अनुभवी टीम ने मरीजों का चेकअप किया।

यह भी पढ़े:- आगरा के छात्र-छात्राओं को सिखाए जाएंगे सुगंध के गुर

इस दौरान 490 मरीजों के मोतियाबिंदु की बीमारी पाई गई । इनमें से विभिन्न समस्याओं के चलते 125 मरीजों को आपरेशन के लिए फ़िलहाल मना करते हुये 365 मरीजों को आपरेशन के लिए भर्ती कर लिया गया। दूर -दराज से आये 180 मरीजों को आज ही बसों द्वारा आपरेशन के लिये कानपुर भेज दिया गया जबकि बाक़ी मरीज़ व्यवस्था के अनुसार भेजे जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More