Tevar Times
Online Hindi News Portal

उ.प्र. और दक्षिण कोरिया के बीच पर्यटन की असीम सम्भावनाएं : योगी

0

यूपी और दक्षिण कोरिया के बीच पर्यटन, कृषि, संस्कृति व कौशल विकास मसौदे पर एमओयू हस्ताक्षिरत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज यहां शास्त्री भवन में दक्षिण कोरिया (South Korea) के गिम्हे सिटी के मेयर डू यून सू और उनके साथ आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की।

U.P. And the unlimited possibilities of tourism between South Korea: Yogi
U.P. And the unlimited possibilities of tourism between South Korea: Yogi

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश व दक्षिण कोरिया के रिश्तों को नया आयाम देने के लिए कौशल विकास, पर्यटन, कृषि व संस्कृति से सम्बन्धित एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से विकास व रोजगार की सम्भावनाएं बढ़ेंगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत खासतौर पर यूपी के साथ दक्षिण कोरिया के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक सम्बन्ध रहे हैं। भारत और दक्षिण कोरिया के बीच विरासत को जीवन्त बनाए रखने के लिए यह समझौता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री कहा कि दक्षिण कोरिया और उत्तर प्रदेश के बीच पर्यटन की असीम सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया के बीच तकनीकी सम्बन्धों को और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इससे प्रदेश में निवेश आने के साथ ही रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े स्थल-कपिलवस्तु, कुशीनगर, सारनाथ और श्रावस्ती जैसे स्थान प्रदेश में हैं। समझौते के माध्यम से जहां एक ओर दक्षिण कोरिया के श्रद्धालुओं को यहां आने का अवसर प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर उन्हें भगवान बुद्ध के विषय में जानकारी भी मिलेगी।

मुलाकात के दौरान गिम्हे सिटी के मेयर ने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के सांस्कृतिक व आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का एक नया कदम है। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमण्डल को स्मृति चिन्ह भी दिया।

गौरतलब है कि वर्ष 2000 में दक्षिण कोरिया का एक प्रतिनिधिमण्डल अयोध्या आया था और इसके बाद अयोध्या तथा दक्षिण कोरिया के गिम्हे नगरों के बीच सिस्टर सिटी अनुबन्ध हुआ। इसके तहत अयोध्या में क्राक क्लैन सोसाइटी द्वारा एक स्मारक बनवाया गया, जहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में दक्षिण कोरिया से पर्यटक आते हैं।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया के किम लोगों का यह मानना है कि आज से लगभग 2000 वर्ष पूर्व अयोध्या की एक राजकुमारी दक्षिण कोरिया गई थीं, जहां उनका विवाह राजा किम सूरो से हुआ था। वर्तमान में उनके वंशज आज दक्षिण कोरिया के क्राक क्लैन के सदस्य हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More