Tevar Times
Online Hindi News Portal

कायस्थ समाज उतरेगा राजनीति में: विनोद बिहारी वर्मा

0

राष्ट्रीय कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन हुआ

लखनऊ। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के तत्वाधान में रविवार को राजधानी के चारबाग स्थित रविन्द्रालय में राष्ट्रीय कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा (Vinod Bihari Verma) की अध्यक्षता में चक्रपाणि महाराज, पद्मश्री डॉ राजन वर्मा, पूर्व न्यायमूर्ति राघवेंद्र कुमार, ए एन वर्मा, कवि सर्वेश सक्सेना सहित नवनिर्वाचित विधायक, सभासद, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि सैंकड़ों की संख्या में एकत्र हुए।

Kayastha society will descend into politics: Vinod Bihari Verma
Kayastha society will descend into politics: Vinod Bihari Verma

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कायस्थ समाज को जोड़ने में ये महासम्मेलन बड़ी भूमिका निभाएगा और कायस्थ एक बार फिर राजनीति तथा समाज में बड़ी भूमिका निभाएगा।

पूर्व न्यायमूर्ति ए एन वर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश और देश में कायस्थ समाज को बड़ी जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आना होगा और कायस्थ समाज को भविष्य के ना केवल नेता तैयार करने होंगे बल्कि बड़ी भागीदारी भी निभाने के लिए तैयार रहना होगा।

कार्यक्रम के आयोजन विनोद बिहारी वर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज कायस्थ समाज ने अपनी ताकत एक बार फिर दिखाई है और हमें सदैव ऐसे ही एकजुटता का परिचय देते रहना होगा।

कायस्थ समाज द्वारा एक नई पार्टी के गठन की बात करते हुए वर्मा ने कहा कि चित्रांशियों की समस्यायों को दूर करने के लिए राजनीति में गहरी पैठ बनाना जरूरी है और इसके लिए आवश्यक है कि एक नई पार्टी तैयार की जाए।

आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां अभी से करने की बात करते हुए विनोद बिहारी वर्मा ने कहा कि इन आने वाले चुनावों में हम एकजुट होकर किसी पार्टी का चयन करें और उसे ही सामूहिक रूप से विजयी बनाए तभी हमारी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

राष्ट्रीय कायस्थ महासम्मेलन में नगर पालिका, क्षेत्र पंचायत सदस्य, नवनिर्वाचित अध्यक्षों, पार्षदों के साथ डाक्टरों का सामूहिक रूप से सम्मान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More