Tevar Times
Online Hindi News Portal

लखनऊ में फूंका गया अमेरिका-इज़राइल का पुतला

0

लखनऊ। यरोशलम को इज़राईल की राजधानी घोषित करने के विरोध में राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन और उसके सहयोगी संगठनों ने रविवार को लखनऊ (Lucknow) में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इज़राईल के राष्ट्रपति नितिन याहू का विरोध करते हुए अमेरिका-इज़राइल का पुतला फूंका।

US-Israel statue blown in Lucknow
US-Israel statue blown in Lucknow

इस दौरान अमेरिका इजराईल मुर्दाबाद के नारे लगाए गये। लखनऊ (Lucknow) के दारूल शफ़ा गेट पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक पीसी कुरील ने किया।

इस अवसर पर कुरील ने ट्रम्प के इस बयान की निन्दा करते हुए कहा कि ट्रम्प ने यरोशलम को इज़राईल की राजधानी घोषित कर दिया और अपना दूतावास यरोशलम ले जाने का ऐलान कर दिया, पूरी दुनिया के लोग यह जानना चाहते हैं कि ट्रम्प ने किस हैसियत से यरोशलम के बारे में यह फ़रमान सुनाया है। जबकि ना तो अमेरिका का कोई हक़ है और ना ही इज़राईलयों का ही हक़ बनता है।

यह भी पढ़े:- अन्नदाता खुशहाल होगा तो हमारा देश व प्रदेश खुशहाल होगा : मुख्यमंत्री

इसी क्रम में हाजी फ़हीम सिद्दीक़ी और मुहम्मद आफ़ाक़ ने कहा कि अमेरिका ने अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए इज़राईल के दबाव में आकर इस प्रकार का एलान किया है।

हालाँकि 1995 में अमेरिका यह तय कर चुका था कि यरोशलम को इज़राईल की राजधानी बनाना है। परन्तु पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, जार्जबुश, क्लिन्टन आदि हिम्मत नहीं जुटा पाए थे।

यह भी पढ़े:- कायस्थ समाज उतरेगा राजनीति में: विनोद बिहारी वर्मा

ट्रम्प के इस प्रकार के एलान से साफ़ हो गया है कि यहूदी व ईसाई कभी भी इस्लाम और मुसलमान के दोस्त नहीं हो सकते, जैसाकि कु़आर्न ने फ़रमा दिया है। कहा कि यह हमारे लिए सोचने की बात है कि आज हम कहाँ खड़े हैं क़ुआर्न एकता की बात करता है और हम हैं कि तमाम फ़िरक़ों में और मसलकों में बटें है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More