Tevar Times
Online Hindi News Portal

नव वर्ष पर ईवीएम के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज करेंगे अखिलेश

0

बैलेट पेपर से चुनाव के लिए जनवरी में विपक्षी दलों संग बैठक करेंगे सपा मुखिया

लखनऊ। ईवीएम को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठा चुके समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव नए साल (New Year) पर ईवीएम के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं। इसके लिए वह सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुट गए है।

Akhilesh will speed up his fight against EVM on New Year
Akhilesh will speed up his fight against EVM on New Year

इस लिए अखिलेश नव वर्ष 2018 के दूसरे सप्ताह में विपक्षी दलों के संग बैठक करने वाले हैं। इस बैठक को मुख्य मुद्दा लोकसभा के लिए होने वाले उपचुनावों में मतदान ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराना और उस पर एक जुटता बनाना है।

लोकसभा के होने वाले उपचुनावों-गोरखपुर और फूलपुर में ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से मतदान कराने को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंगलवार को भी बैठक की। इस बैठक में सपा नेता बलराम यादव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी एवं एसआरएस यादव शामिल हुए।

बैठक में अखिलेश ने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव के सम्बंध में जनता के मन में विश्वास होना चाहिए। ईवीएम पर तमाम शंकाए हैं। इस लिए अब बैलेट पेपर से मतदान होना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का कहना है कि ईवीएम मशीनों से जनता का विश्वास खण्डित हुआ है। चुनावों में कई जगह ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें आती रही है। मतदान में कुल मतदाता संख्या और पड़े हुए मतों में अंतर की भी शिकायतें मिलीं। यह स्थिति जनतंत्र के लिए खतरे का संकेत है। इस लिए अब बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाना चाहिए।

शायद इसको देखते हुए सपा ने सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है, ताकि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग पर मजबूत रणनीति बनाई जा सके।

इस सम्बन्ध में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने आईपीएन को बताया कि पार्टी मानती है कि आज देश में जिस एकाधिकारी राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए स्वस्थ लक्षण नहीं है। इस संबंध में विपक्ष के बीच साझा विचार होना समय की आवश्यकता है। इसीलिए विपक्ष के साथ निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए बैलेट पेपर की मांग को बल देने की दिशा में कदम बढ़ाया।

श्री चौधरी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनवरी के दूसरे सप्ताह में विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आहूत करेंगे। इस बैठक में लोकसभा के लिए होने वाले उपचुनावों में मतदान ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराने पर विचार किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More