फाॅर्स मोटर्स (Force Motors) के रीजनल मेनेजर श्री आनंद जोशी ने कार्गो किंग के लॉन्चिंग के मौके पर इस गाड़ियों के खूबियों के बारे में विस्तृत जानकारी जानकारी देेते हुए बताया की कार्गो किंग स्टार को दमदार एवं ईँधन किफायती 2.0 लीटर बी0 एस0 4 कॉमन रेल टर्बो चार्टड इंटर कूल्ड मार्सेडीज़ इंजन से सुस्सजित किया गया है।
जिसकी वजह से तेल की खपत अपने समकक्ष वाहनों से काम तथा रख रखाव खर्च न्यूनतम है। कार्गो किंग स्टार फल,सब्ज़ी,अनाज,दूध,मिनिरल वाटर तथा सिलेंडर कैर्रिएर फएमसीजी आदि की धुलाई बहुत उपयोग हेतु सरकारी अत्यंत उपयोगी है।